Nupur Sharma Case: कोलकता पुलिस से नूपुर शर्मा ने मांगी मोहलत, कहा- जान को है खतरा
<p style="text-align: justify;"><strong>Nupur Sharma Case: </strong>भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) से निष्कासित पार्टी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने कोलकता पुलिस को नारकेलडांगा (Narkeldanga) पुलिस स्टेशन आने में असर्मथता जताई है. बीजेपी की नेता नूपुर ने पुलिस से कहा कि जान से मारने की धमकियों के मद्देनजर वह पुलिस के सामने फिजिकली पेश नहीं हो पाएंगी. नूपुर को आज ही नारकेलडांगा पुलिस के सामने पेश होना था. उन्होंने कोलकता पुलिस से चार हफ्ते का समय मांगा है. उन्होंने सोमवार 20 जून को कोलकता पुलिस को मेल से भेजे गए लेटर में यह लिखा है. </p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी की नेता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को नारकेलडांगा पुलिस ने 20 जून को पेश होने को कहा था, लेकिन उन्होंने 20 जून को नारकेलडांगा (Narkeldanga) पुलिस को एक मेल के जरिए फिजिकली पेश न हो पाने के बारे में जानकारी दी. इस लेटर में उन्होंने लिखा है कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और इस वजह से वह कोलकता नहीं आ सकती है. उन्होंने कोलकता पुलिस से चार हफ्तों का समय मांगा है.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कोलकता पुलिस ने बीते सप्ताह ही बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को पैगंबर मोहम्मद ( Prophet Muhammad) पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए नोटिस दिया था. इसके तहत उन्हें 20 जून को नारकेलडांगा पुलिस स्टेशन में बयान दर्ज करने के लिए पेश होने को कहा गया था. ये नोटिस इंडियन पीनल कोड (CRPC) की धारा 41 के तहत जारी किया गया. इसके तहत मजिस्ट्रेट के आदेश के बगैर, वारंट के बगैर किसी भी संज्ञेय अपराध में शामिल या जिस शख्स के खिलाफ इस तरह की शिकायत की गई है, ऐसे किसी भी व्यक्ति को कोई भी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार कर सकता है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">West Bengal | Suspended BJP leader Nupur Sharma summoned by Narkeldanga Police Station. Notice sent under 41A CrPC to be complied on/before June 20. The case has been registered under Sections 153A, 295A, 298, and 34 of IPC: Kolkata Police</p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1536253880279138304?ref_src=twsrc%5Etfw">June 13, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जुमे की नमाज के बाद आया नूपुर को नोटिस</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी नेता नूपुर की पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद बयान के खिलाफ देश में बवाल मच गया था. इससे जुमे की नमाज के बाद भारत के कुछ हिस्सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे. इसके बाद ही कोलकता पुलिस की तरफ से उन्हें नोटिस भेजा गया. कोलकाता पुलिस के मुताबिक, "नूपुर शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए, 295ए, 298 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है." बीते सप्ताह पूर्वी मेदनीपुर में नूपुर के खिलाफ एक एफआईआर भी दर्ज की गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Prophet Controversy: विवादित टिप्पणी मामले में Nupur Sharma को कोलकाता पुलिस का नोटिस, 20 जून को होना होगा पेश" href="https://ift.tt/YFKSdIp" target="">Prophet Controversy: विवादित टिप्पणी मामले में Nupur Sharma को कोलकाता पुलिस का नोटिस, 20 जून को होना होगा पेश</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Prophet Remark Row: नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े मौलाना तौकीर रजा, बरेली में विरोध प्रदर्शन में जुटे हजारों लोग" href="https://ift.tt/B1Irfko" target="">Prophet Remark Row: नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े मौलाना तौकीर रजा, बरेली में विरोध प्रदर्शन में जुटे हजारों लोग</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/FuaUgym
comment 0 Comments
more_vert