<p style="text-align: justify;">Diwali 2022 Coronavirus: देशभर में त्योहार की रौनक है. <a title="दिवाली" href="
https://ift.tt/J4lf57P" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> के जश्न की तैयारी में लोग जुटे हुए हैं. मार्केट और मॉल में भीड़ इतनी बढ़ गई है कि आप देखकर हैरान रह जाएंगे. हालात को देखकर ऐसा लगता है कि लोग भूल गए हैं कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. त्योहार पर बढ़ती भीड़ और नियमों को ताक पर रखने से कोरोना वायरस तेजी से फैलता है. अब <a title="ओमिक्रोन" href="
https://ift.tt/sIfp5bB" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> का नया सबवेरिएंट BF.7 को लेकर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने चेतावनी दी है. इस वायरस को ज्यादा संक्रामक और तेजी से फैलने वाला बताया जा रहा है. भारत समेत दुनियाभर में इसके मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अगर कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया तो आपकी ये लापरवाही पूरे परिवार को खतरे में डाल सकती हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना से बचना है तो बरतें सावधानी</strong><br /><strong>1- मास्क है जरूरी-</strong> त्योहार पर अगर मार्केट जा रहे हैं या कहीं पब्लिक प्लेस पर जा रहे हैं तो मास्क जरूर पहनें. ध्याव रखें मास्क से आपकी नाक और मुंह पूरी तरह से ढंका होना चाहिए. आपके चेहरे पर मास्क सही से फिट होना चाहिए. ध्यान रखें कि पब्लिक प्लेस पर एन-95 मास्क ही पहनें. अगर आप कपड़े का मास्क इस्तेमाल कर रहे हैं तो डबल मास्क का उपयोग करें. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2- 6 फीट की दूरी-</strong> इस वक्त भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. कोशिश करें लोगों से 6 फीट की दूरी बनाकर रखें. जितने लोगों के ज्यादा संपर्क में आप आएंगे, कोरोना से संक्रमित होने का खतरा उतना बढ़ेगा. कई बार कोरोना के लक्षण दिखाई नहीं देते लेकिन ये संक्रमण फैला सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>3- ठीक से हाथ धोएं-</strong> जब भी बाहर से आएं हाथ अच्छी तरह साबुन और पानी से 20 सेकेंड तक धोएं. अगर पानी नहीं है तो आप 60% अल्कोहल वाले सैनिटाइजर से हाथों को समय-समय पर साफ करते रहें. घर से निकलने पर अपने मुंह, आंख और नाक को हाथों से बिल्कुल न छुएं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>4- बच्चों और सीनियर सिटीजन से दूर रहें- </strong>अगर बाहर आना-जाना लगा रहता है तो घर के बच्चों और बुजुर्गों से दूरी बनाकर रखें. ऐसे लोगों को COVID-19 होने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है. घर के किसी बीमार व्यक्ति से मिलते वक्त विशेष सावधानी बरतें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5- अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें-</strong> अगर आपका बाहर का एक्सपोज़र है तो अपनी सेहत का ख्याल रखें. जरा भी कोई लक्षण दिखने पर खुद को आइसोलेट कर लें. खांसी, बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत या सुनने में समस्या या कोई और लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें: <a title="Weight Loss: इन पांच सुपरफूड्स का करें इस्तेमाल, तेजी से होगा वेट लॉस" href="
https://ift.tt/ocr1P0S" target="_self">Weight Loss: इन पांच सुपरफूड्स का करें इस्तेमाल, तेजी से होगा वेट लॉस</a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/6kZDPci
comment 0 Comments
more_vert