MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

PM Modi: लोकसभा में बोले पीएम मोदी - पक्का घर बनने के बाद लखपति की श्रेणी में आए गरीब, विपक्ष पर कसा तंज

india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>PM Modi in Parliament:</strong> प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/Eimh0yd" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान कई चीजों का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के तमाम आरोपों का भी जवाब दिया और जमकर निशाना साधा. साथ ही कोरोनाकाल का भी जिक्र किया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि</strong><br />पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए की. उन्होंने कहा कि, "देश ने आदरणीय लता दीदी को खो दिया है. इतने लंबे काल तक जिनकी आवाज ने देश को मोहित किया, देश को प्रेरित भी किया, देश को भावनाओं से भर दिया. मैं आज आदरणीय लता जी को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत की आवाज रहनी चाहिए बुलंद - पीएम मोदी</strong><br />पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोनाकाल के बाद देश नई व्यवस्थाओं की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है. ये एक ऐसा टर्निंग प्वाइंट है कि हम लोगों को एक भारत के रूप में इस अवसर को गंवाना नहीं चाहिए. मेन टेबल पर भारत की आवाज भी बुलंद रहनी चाहिए. भारत ने एक लीडरशिप रोल के लिए अपने आप को कम नहीं आंकना चाहिए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - ABP Opinion Poll: पंजाब में कांग्रेस को ज्यादा फायदा किससे, चन्नी या सिद्धू? लोगों ने दिया हैरान करने वाला जवाब" href="https://ift.tt/JQlV5tv" target="">ये भी पढ़ें - ABP Opinion Poll: पंजाब में कांग्रेस को ज्यादा फायदा किससे, चन्नी या सिद्धू? लोगों ने दिया हैरान करने वाला जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>पक्का घर बनने के बाद लखपति बना गरीब&nbsp;</strong><br />पीएम मोदी ने इस दौरान अपनी कई योजनाओं को गिनाते हुए कहा कि, आज गरीब का घर भी लाखों से ज्यादा कीमत का बन रहा है. जो भी गरीब पक्का घर पाता है वो गरीब भी लखपति की श्रेणी में आता है. आजादी के इतने सालों के बाद गरीब के घर में रोशनी होती है, तो उसकी खुशियां देश की खुशियों को ताकत देती हैं. गरीब के घर में गैस का कनेक्शन हो, धुएं वाले चूल्हे से मुक्ति हो तो उसका आनंद कुछ और ही होता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने कहा कि, दुर्भाग्य ये है कि आपमें से बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका कांटा 2014 में अटका हुआ है और उससे वो बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. उसका नतीजा भी आपको भुगतना पड़ा है. देश की जनता आपको पहचान गई है, कुछ लोग पहले पहचान गए, कुछ लोग अब पहचान रहे हैं और कुछ लोग आने वाले समय में पहचानने वाले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये भी पढ़ें - UP Election 2022: 'मैं चाहती हूं UP चुनाव में सपा की जीत हो', ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव का किया समर्थन" href="https://ift.tt/WvOKgaF" target="">ये भी पढ़ें - UP Election 2022: 'मैं चाहती हूं UP चुनाव में सपा की जीत हो', ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव का किया समर्थन</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/qgPhslp