<p style="text-align: justify;"><strong>Facebook shutting down:</strong> फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम यूजर्स (Instagram User) के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसमें इन दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platform) को बंद करने की बात सामने आई है. आपको बता हें हाल ही में फेसबुक के नाम में बदलाव करने का फैसला लिया गया था. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अक्टूबर में बदला था नाम</strong><br />फेसबुक का अक्टूबर में नाम बदलकर मेटा (META) कर दिया गया था. META के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने इसके नाम में बदलाव करते हुए कहा था कि फेसबुक को अब मेटा के नाम से जाना जाएगा, लेकिन आज भी सभी लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए फेसबुक नाम का ही इस्तेमाल करते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>डाटा शेयर न करने से प्रभावित होंगी सेवाएं</strong><br />META ने बताया कि दूसरे देशों के साथ में यूरोपीय यूजर्न के डाटा को शेयर करने की परमिशन नहीं है, जिसकी वजह से उनको अपनी सर्विसेज देना बंद करना पड़ सकता है. अगर ऐसा नहीं करने दिया जाता है तो उससे फेसबुक यानी मेटा की सर्विसेज प्रभावित होंगी. बता दें इसी डाटा के आधार पर कंपनी यूजर्स को एडवरटाइजमेंट शो करती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूरोप में बंद करनी पड़ सकती हैं सेवाएं</strong><br />इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि साल 2022 में जो भी नई शर्तें लागू की गई हैं उन सभी को स्वीकार करना होगा. META ने बताया कि अगर उनको डाटा ट्रांसफर करने की परमिशन नहीं मिलती है तो उसकी वजह से यूरोप में कंपनी को अपनी सेवाएं बंद करनी होगीं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फेसबुक और इंस्टाग्राम का नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल</strong><br />आपको बता दें यूरोप के लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. अगर डाटा ट्रांसफर की परमिशन नहीं मिलती है तो कंपनी को यह कदम उठाना होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमेरिकन सर्वर पर स्टोर हो डाटा</strong><br />कंपनी ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन से बात की है, जिसके तहत नया फ्रेमवर्क लागू किया जाता है. अगर नया फ्रेमवर्क लागू होता है तो उसको यह कदम उठाना होगा. यूरोपियन यूनियन के कानून के मुताबिक, सभी यूजर्स का डाटा यूरोप में ही रहना चाहिए. वहीं, मेटा ने यूजर्स के डाटा को शेयर करने की मांग रखी है. कंपनी का कहना है कि यूरोपीय यूजर्स के डाटा को अमेरिकन सर्वर पर स्टोर किया जाए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2020 में खत्म हो गया था कानून</strong><br />आपको बता दें पहले यूरोपीय यूजर्स के डाटा को अमेरिकी सर्वर पर शेयर किया जाता था, लेकिन साल 2020 में इसको बंद कर दिया गया था. यूरोपीय कोर्ट ने इस कानून को ही खत्म कर दिया था, जिसकी वजह से मेटा यूरोपीय यूजर्स के डाटा को अमेरिकी सर्वर पर लेने के लिए Standard Contractual Clauses का इस्तेमाल कर रही थी. फिलहाल इसके भी अभी जांच की जा रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong><br /><strong><a title="अच्छी खबर! आपकी बेटी को सरकार की इस स्कीम में मिलेंगे पूरे 15 लाख रुपये, जल्दी से जानिए कैसे ले सकते हैं फायदा?" href="
https://ift.tt/nrSfLP5" target="">अच्छी खबर! आपकी बेटी को सरकार की इस स्कीम में मिलेंगे पूरे 15 लाख रुपये, जल्दी से जानिए कैसे ले सकते हैं फायदा?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="PAN Card Update:आपके पास भी है पैन कार्ड तो फटाफट कर लें ये काम, वरना देना पड़ेगा मोटा जुर्माना" href="
https://ift.tt/puVfzs8" target="">PAN Card Update:आपके पास भी है पैन कार्ड तो फटाफट कर लें ये काम, वरना देना पड़ेगा मोटा जुर्माना</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/qgPhslp
comment 0 Comments
more_vert