
<p style="text-align: justify;"><strong>Sheenam Katholic & Raju Punjabi Hit Song:</strong> दिन पर दिन हरियाणवी इंडस्ट्री की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. रोजाना इंटरनेट पर कोई ना कोई हरियाणवी गाना दर्शकों की जुबां पर रटा नजर आता है. ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आपके लिए इन भोजपुरी स्टार्स के कई बेहतरीन गाने लेकर आएं, जिन्हें आपने किसी ना किसी डीजे पार्टी में जरूर सुना होगा. सोशल मीडिया पर बीते 1 हफ्ते से मशहूर डांसर अंजली राघव का एक गाना खूब वायरल हो रहा है. इस धमाकेदार गाने में अंजली (Anjali Raghav) अजय हुड्डा के साथ नजर आ रही हैं. दुल्हन के लिबास में नजर आ रही अंजलि राघव अपनी सादगी से अजय हुड्डा का दिल चुराती दिख रही हैं. वायरल हो रहे इस गाने का टाइटल सॉलिड बॉडी रखा गया है. हम जानते हैं इस गाने का टाइटल सुन आपकी पुरानी यादें ताजा हो गई होंगी. यह गाना कुछ साल पहले हर फिल्मी पार्टी में सुनने को मिलता था.</p> <p style="text-align: justify;">इस गाने में शरमाते हुए अंजलि राघव ने खूब डांस किया है. अजय हुड्डा की सॉलिड बॉडी पर फिदा हुईं अंजली राघव इस वीडियो में अपना दमदार अंदाज और कातिलाना डांस मूव्स दिखाती नजर आईं हैं. अंजलि राघव का यह पॉपुलर गाना साल 2015 में मोर हरियाणवी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने ने देखते ही देखते 230 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/ou-litQ9hWQ" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">करीबन 500000 दर्शकों ने इस गाने पर अपने बेशुमार प्यार की बारिश की है. इस गाने को शीनम कैथोलिक और राजू पंजाबी ने गाया है. हरियाणवी डांसर की ये वीडियो को देख फैंस के अंदर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. लगातार इस गाने के कमेंट बॉक्स में अंजलि राघव के चाहने वाले उन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <div style="text-align: justify;"><strong><a title="Bigg Boss 16: जब कौवे के साथ जुगलबंदी करके शहनाज गिल ने सबको हंसाया, खूब वायरल हुआ था ये वीडियो" href="
https://ift.tt/WyxkJTv" target="_blank" rel="nofollow nofollow noopener">Bigg Boss 16: जब कौवे के साथ जुगलबंदी करके शहनाज गिल ने सबको हंसाया, खूब वायरल हुआ था ये वीडियो</a></strong></div> <div style="text-align: justify;"> </div> <div style="text-align: justify;"><strong><a title="Big Boss से निकलते ही इन स्टार्स की ऐसी चमकी किस्मत, बाहर आते ही हाथ लगे ये बड़े प्रोजेक्ट्स" href="
https://ift.tt/6w7tPsF" target="_blank" rel="nofollow nofollow noopener">Big Boss से निकलते ही इन स्टार्स की ऐसी चमकी किस्मत, बाहर आते ही हाथ लगे ये बड़े प्रोजेक्ट्स</a></strong></div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6oL4MVv
comment 0 Comments
more_vert