<p style="text-align: justify;"><strong>Corona Virus:</strong> कोरोना ने देश ही नहीं दुनिया में कहर बरपाया. इंडिया, अमेरिका, रूस समेत सभी देशों में कोरोना के लाखों मामले देखने को मिले. भारत में डेल्टा वेरिएंट ने हजारों लोगों की जान ली. खांसी, जुकाम बुखार जैसे लक्षण कोरोना के देखने को मिले. सेंट्रल गवर्नमेंट के वैक्सीनेशन अभियान के बाद लोगों का इम्यून सिस्टम मजबूत हुआ है. इसलिए कोरोना उतना असरदार तो नहीं रहा. लेकिन अभी भी काफी संख्या में लोग इस वायरस की गिरफ्त में हैं. वायरस का एक कॉमन लक्षण सामने आया है, जो सबसे ज्यादा मरीजों में देखने को मिल रहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गले में खराश अधिक परेशान कर रही</strong><br />बुखार, सिरदर्द और सर्दी-जुकाम के लक्षणों के अलावा देखा जाने वाला सबसे आम लक्षण गले में खराश है. डॉक्टरों का कहना है कि COVID वाले दो-तिहाई लोगों में गले में खराश एक लक्षण के रूप में देखी जाती है. एक रिपोर्ट में सामने आया कि बुखार और सूंघने और खाने में टेस्ट का न आना कम लोगों में देखने को मिल रहा है. भूख न लगना अभी भी COVID के विशिष्ट लक्षणों में से एक है.</p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी की शुरुआत में दस में से तीन एडल्ट्स ने भूख कम लगने की सूचना दी. जो अब 65 से अधिक उम्र के दस में से चार लोगों में सामने आ रही है. एक चौथाई से अधिक लोगों (25-27%) ने टीके की तीन खुराक के बाद डेल्टा या <a title="ओमिक्रोन" href="
https://ift.tt/IqPwCJF" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> होने पर भूख न लगने की जानकारी दी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये रहे अन्य लक्षण</strong><br />अन्य लक्षण जो आमतौर पर लोगों में देखने को मिल रहे हैं. वो नाक बहना, सिरदर्द, छींकना, लगातार खांसी, सांस लेने में तकलीफ और कभी-कभी बुखार है. COVID के दौरान और बाद में लोगों में थकान अधिक देखने को मिली. अलग अलग समय पर अलग अलग symptom सामने आ रहे हैं. सीने में दर्द, नींद की समस्या, याददाश्त में कमी जैसे लक्षण भी सामने आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बुखार न आए तो ये ना समझे कोविड नहीं</strong><br />डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को कोविड के नए लक्षणों की जानकारी नहीं है. महामारी के बाद से बुखार को COVID के प्राइमरी लक्षण के रूप में देखा गया है. हालांकि, इन दिनों बुखार नहीं होने का मतलब यह नहीं है कि आपको COVID नहीं है. गले में खराश और हल्के सिरदर्द भी है तक संभावना है कि आपको कोविड ने जकड़ लिया है. बुखार और गंध की कमी बहुत कम देखने को मिलेगी. इसलिए बुखार और अन्य लक्षण दिखने पर लोग यह सोचते हैं कि उन्हें कोविड नहीं है, जबकि वह असल में कोविड की चपेट में आ गए होते हैं. उन्हें तुरंत जांच करानी चाहिए.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p> <p><a title="Covid Affected Children: लाडले को बार-बार खांसी हो रही है, वायरस ने कहीं फेफड़ें तो कमजोर नहीं कर दिए? पढ़ें ये रिपोर्ट" href="
https://ift.tt/PmvCwcS" target="_blank" rel="noopener"><strong>Covid Affected Children: लाडले को बार-बार खांसी हो रही है, वायरस ने कहीं फेफड़ें तो कमजोर नहीं कर दिए? पढ़ें ये रिपोर्ट</strong></a></p> <p><strong><a title="Myasthenia Gravis: क्या है मायस्थेनिया ग्रेविस? PK फेम अरुण बाली की हुई इसी से मौत" href="
https://ift.tt/NW2IK0l" target="_blank" rel="noopener">Myasthenia Gravis: क्या है मायस्थेनिया ग्रेविस? PK फेम अरुण बाली की हुई इसी से मौत</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/ejRNHt0
comment 0 Comments
more_vert