
<p style="text-align: justify;"><strong>Realme 9 5G Speed Edition:</strong> चीनी कंपनी Realme अपने स्मार्टफोन Realme 9 5G Speed Edition को अब Android 12 ओएस पर अपडेट करने जा रही है. यह जानकारी कंपनी ने खुद एक पोस्ट के माध्यम से दी है. कंपनी ने ये भी कहा है कि Android 12 के अपडेट को पाने वाला यह उसका Latest फोन है. बता दें, यह घोषणा कंपनी ने ऐसे समय में की है, जब Google एंड्रॉइड के नए वर्जन Android 13 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ये नया अपडेट अभी शुरू में सीमित यूजर्स को ही दिया जाएगा, लेकिन जल्द ही यह सभी यूजर्स के लिए पेश कर दिया जाएगा. आइए इस फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Realme 9 5G Speed Edition के Specifications</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>Realme 9 5G Speed Edition फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर लगाया है.</li> <li>Realme 9 5G Speed Edition फोन की 6.6 इंच की स्क्रीन से IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. इसमें में 144 HZ का रिफ्रेश रेट है. </li> <li>यूं तो इस फोन में 8 GB रैम मिलती है, लेकिन इसमें 13 GB तक की वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी दिया गया है. मेमोरी की बात करें, तो इसमें 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसके अलावा, इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये 1 TB तक एक्सपेंडेबल मेमोरी की सुविधा भी दी गई है.</li> <li>Realme 9 5G Speed Edition स्मार्टफोन में ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 MP का मेन बैक कैमरा और 2 MP के 2 अन्य कैमरे शामिल हैं. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.</li> <li>Realme 9 5G Speed Edition फोन में 5000 mah की बैटरी दी हुई है. इसमें 30W का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.</li> <li>Realme 9 5G Speed Edition का वजन 199 ग्राम है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>Realme 9 5G Speed Edition की कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">Realme 9 5G Speed Edition फोन 6 GB रैम + 128 GB इंटरनल स्टोरेज और 8 GB रैम + 128 GB की इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है. 6 GB वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये और 8 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Google Play ने दी चेतावनी, 20 जुलाई तक भरना होगा ये फॉर्म, डाटा सुरक्षा को लेकर उठाया कदम" href="
abplive.com/technology/google-play-warns-this-form-will-have-to-be-filled-by-july-20-these-steps-taken-for-users-data-security-and-privacy-2171729" target="">Google Play ने दी चेतावनी, 20 जुलाई तक भरना होगा ये फॉर्म, डाटा सुरक्षा को लेकर उठाया कदम</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/0rNiTfI
comment 0 Comments
more_vert