Congress President Election: 'अब मतपत्र पर लगेगा टिक का निशान', शशि थरूर की टीम ने उठाया था मुद्दा
<p style="text-align: justify;"><strong>Congress President Election: </strong>कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर की टीम ने पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण अध्यक्ष के साथ उस दिशानिर्देश के विषय को उठाया है. सूत्रों को मुताबिक इसमें प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के 'डेलीगेट्स' (निर्वाचित मंडल के सदस्य) को मतपत्र पर उनकी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे '1' लिखने को कहा गया है. </p> <p style="text-align: justify;">दरअसल मतपत्र में मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम क्रमांक '1' पर और शशि थरूर का नंबर '2' पर है. सूत्रों के मुताबिक शशि थरूर की टीम द्वारा इस विषय को उठाए जाने के बाद केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने उन्हें सूचित किया है कि अब पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे '1' की जगह टिक का निशान मान्य होगा. मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को जारी मतदान दिशानिर्देशों में कहा था कि पीसीसी सदस्य मतपत्र पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे '1' लिखेंगे और उसे मोड़कर मत पेटिका में डालेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शशि थरूर ने उठाया था मुद्दा</strong></p> <p style="text-align: justify;">शशि थरूर की टीम ने इस विषय को मधुसूदन मिस्त्री के साथ उठाया और कहा कि इस निर्देश से मतदाता भ्रमित हो सकते हैं क्योंकि खड़गे का नाम क्रमांक '1' पर है और थरूर का '2' पर. मधुसूदन मिस्त्री ने अपनी पसंद के उम्मीदवार के नाम के आगे '1' लिखने के पीछे पार्टी के विधान का हवाला दिया था. वहीं, शशि थरूर की टीम ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत पार्टी पदाधिकारियों द्वारा खुलकर खरगे का समर्थन किये जाने का विषय भी पिछले दिनों उठाया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चुनाव को लेकर मिस्त्री का बयान</strong></p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण कांग्रेस के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि कल सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक, सभी राज्यों के प्रतिनिधि अपने-अपने मतदान केंद्रों पर अपने समर्थन वाले उम्मीदवार के लिए 'टिक' चिह्न के साथ मतदान करेंगे. सुचारु मतदान हो इसके लिए इंतजाम किए गए हैं. </p> <p style="text-align: justify;">मधुसूदन मिस्त्री ने बताया, सभी मतपेटियां 18 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेंगी और 19 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. कांग्रेस दफ्तर में भी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 50 से अधिक लोग मतदान करेंगे. इसमें कोई शक नहीं कि पूरी मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और स्वतंत्र होगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="Global Hunger Index: 'RSS-BJP कब तक जनता को गुमराह करेंगे?', हंगर इंडेक्स की रैंकिंग पर बोले राहुल गांधी" href="https://ift.tt/rkYMSXw" target="_self">Global Hunger Index: 'RSS-BJP कब तक जनता को गुमराह करेंगे?', हंगर इंडेक्स की रैंकिंग पर बोले राहुल गांधी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ledVvg3
comment 0 Comments
more_vert