दिल्ली डिप्टी सीएम से CBI की पूछताछ के बीच बोले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल- जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे
<p style="text-align: justify;"><strong>Manish Sisodia CBI Questioning: </strong>आबकारी नीति (Excise Policy) मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से सीबीआई (CBI) की पूछताछ चल रही है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के मेहसाना जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ पर कहा कि, 'जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे.'</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, सुबह 11 बजे सिसोदिया के सीबीआई दफ्तर पहुंचने के बाद पार्टी सांसदों और विधायकों ने इस पूछताछ के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया. सभी कार्यकर्ता, सांसद सीबीआई दफ्तर के पास विरोध प्रदर्शन करते दिखे. इस दौरान उन्होंने मोदी-शाह होश में आओ, गद्दी अपनी छोड़ कर जाओ के नारे लगाए. पार्टी के इस विरोध प्रदर्शन में आप सांसद संजय सिंह भी शामिल थे. सांसदों और कार्यकर्ताओं के बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने कई को हिरासत में ले लिया है. इनमें संजय सिंह समेत आप विधायक दुर्गेश पाठक भी शामिल हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>गुजरात चुनाव में हार का डर है... - अरविंद केजरीवाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस सबके बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को एक वीर अवतार में बताते हुए तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में मनीष सिसोदिया को दिल्ली एजुकेशन मॉडल का एख ढाल पकड़ा दिखाई दिया जो लड़की की पढ़ाई में मदद करते दिखा. वहीं, ढाल पर तीर दिखाई दिए जिन्हें ईडी और सीबीआई के तौर पर दिखाया. इससे पहले सीएम ने एक ट्वीट कर कहा, मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला. उन पर केस बिलकुल फ़र्ज़ी है. उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था. उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं. पर चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं. गुजरात का हर व्यक्ति आज “आप” का प्रचार कर रहा है. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला। उन पर केस बिलकुल फ़र्ज़ी है<br /><br />उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं<br /><br />पर चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। गुजरात का हर व्यक्ति आज “आप” का प्रचार कर रहा है।</p> — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) <a href="https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1581847513547493377?ref_src=twsrc%5Etfw">October 17, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>आजादी से पहले जैसा दिखा माहौल- सौरभ भारद्वाज</strong></p> <p style="text-align: justify;">आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि आज मनीष सिसोदिया को सीबीआई गिरफ्तार कर रही है. दिल्ली में आज जो नजारा देखने को मिला ऐसा आजादी से पहले देखा जाता था जब आजादी के मतवाले देश के लिए जेल जाया करते थे और यातना सहते थे. उन्हें झूठे मामलों में फंसाया जाता था. वहीं, आज आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ी जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये आप का जश्ने भ्रष्टाचार है- संबित पात्रा</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, बीजेपी प्रवक्ता संबिता पात्रा ने कहा कि दिल्ली में आज सुबह से ड्रामा और आम आदमी की नौटंकी देख रहे हैं. आप और कांग्रेस का ड्रामा एक ही तरह का है. जब राहुल गांधी को बुलाया गया था तब इसी तरह वो भी प्रदर्शन करने में लगी थी. ये जश्ने भ्रष्टाचार है पहले भ्रष्टाचार कीजिए फिर जश्न मनाइए. जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया फूल मालों के साथ निकले.... ये आप का जश्ने भ्रष्टाचार है. नवाब मलिक, सतेंद्र जैन सारे लोग इसी तरह निकले थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="खड़गे या थरूर : चुनाव जीतने की बात हो या सियासी दांवपेंच, कौन ज्यादा है माहिर?" href="https://ift.tt/hatGAld" target="_blank" rel="noopener">खड़गे या थरूर : चुनाव जीतने की बात हो या सियासी दांवपेंच, कौन ज्यादा है माहिर?</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/GS4WtsZ
comment 0 Comments
more_vert