
<p style="text-align: justify;"><strong>Janhvi Kapoor Throwback Interview:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने स्टाइल सेंस को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. एक्ट्रेस की इंस्टाग्राम हैंडल देखने पर पता चलता है कि उनकी फैन फॉलोविंग दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं जब एक्ट्रेस जाह्नवी करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के पॉपुलर चैट शो व्हाट विमेन वॉन्ट (What Women Want) में पहुंची थी तो डेटिंग के मामले में खुद को फट्टू बता दिया था. तो चलिए जानते हैं पूरा माजरा...</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने शो में जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) से पहले सवाल इस बात को लेकर किया था कि क्या आज के जनरेशन में डेटिंग रोमांस को लेकर यंग लोगों के पास ऑप्शन ज्यादा है? क्या इसका बुरा असर पड़ता है? इस सवाल पर जाह्नवी कपूर ने बताया था कि उन्होंने कभी ऐसे एप्स यूज नहीं किए लेकिन उनके जानने में काफी दोस्त हैं जो डेटिंग एप्स पर मिलते हैं, एक दूसरे को जानते हैं, नई चीजें सीखते हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि इससे एक तरह का खुलापन आया है, जो अच्छा ही है. </p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/g0Bs_F0qSP4" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;"><strong>जाह्नवी कपूर ने डेटिंग ऐप को लेकर कही ये बात</strong></p> <div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle"> <div class="uk-text-center" style="text-align: justify;">इसके बाद करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) जाह्ववी से पूछती हैं कि जैसा कि ये शो 'व्हाट विमेन वॉन्ट' अपने आप में महिलाओं को रिप्रेजेंट करता हैं, डेटिंग वाले आज के जमाने में लड़कियां भी अब पहले अप्रोच करने लगी हैं, तो क्या जाह्नवी ने भी किसी को पहले डेटिंग के लिए अप्रोच किया हैं? इस सवाल के जवाब पर जाह्ववी कपूर (Janhvi Kapoor) बताती है कि वो कभी भी ऐसी चीजें नहीं कर पाती, एक्ट्रेस ने खुद को फट्टू बताते हुए कहा, ''मैं दूर से किसी को देख कर थोड़ा इतरा सकती हूं, अटेंशन लेने में मजा आता है, लेकिन जब अप्रोच की बात आती है तो मैंने ये कभी भी नहीं किया है. </div> <div class="uk-text-center" style="text-align: justify;"> </div> <div class="uk-text-center" style="text-align: justify;"><strong>जाह्नवी कपूर वर्क फ्रंट</strong></div> <div class="uk-text-center"> <p style="text-align: justify;">वर्कफ्रंट पर जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म Mili की शूट‍िंग खत्म की है. इस फिल्म को जाह्नवी के पापा बोनी कपूर (Bony Kapoor) प्रोड्यूस कर रहे हैं. इसके अलावा जाह्नवी की आने वाली फिल्मों में गुड लक जेरी, मिस्टर एंड मिसेज माही और दोस्ताना 2 शामिल है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="जब Kapil Sharma के सामने Kiara Advani ने Deepika Padukone को लेकर कर दी थी नॉटी बात, ऐसा था कॉमेडियन का रिएक्शन" href="
https://ift.tt/JOHRrlg" target="">जब Kapil Sharma के सामने Kiara Advani ने Deepika Padukone को लेकर कर दी थी नॉटी बात, ऐसा था कॉमेडियन का रिएक्शन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:- <a title="Khatron Ke Khiladi 12: 'खतरों के खिलाड़ी' में नज़र आ सकते हैं मुनव्वर फारूकी और माहिका शर्मा, इन नामों की भी है चर्चा" href="
https://ift.tt/kunWK9r" target="">Khatron Ke Khiladi 12: 'खतरों के खिलाड़ी' में नज़र आ सकते हैं मुनव्वर फारूकी और माहिका शर्मा, इन नामों की भी है चर्चा</a></strong></p> </div> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/oOqtILl
comment 0 Comments
more_vert