
<p style="text-align: justify;"><strong>Bullet Train in India:</strong> देश में लोगों को लंबे वक्त से बुलेट ट्रेन का इंतजार है. शुक्रवार को देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने अपने अहमदाबाद के दौरे के बाद इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि देश में पहली बुलेट ट्रेन का संचालन साल 2026 से शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस मुंबई से अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के प्रोजेक्ट (Mumbai Ahmedabad Bullet Train Train) पर तेजी से काम चल रहा है और इसे साल 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">यही नहीं, देशभर के 199 रेलवे स्टेशनों को रेलवे वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए मास्टर प्लान बनाया जा रहा है. इन 199 रेलवे स्टेशनों में अहमदाबाद का रेलवे स्टेशन का नाम भी शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वंदे भारत हादसे पर भी बोले मंत्री </strong></p> <p style="text-align: justify;">इसके साथ ही रेल मंत्री ने वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Train From Mumbai to Gandhi Nagar) हादसे को लेकर कहा कि देश में बड़ी संख्या में रेलवे ट्रैक जमीन पर ही है. इस कारण अक्सर इस तरह की समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे में रेलवे ट्रेनों को इस तरह डिजाइन करने की कोशिश कर रहा है, जिससे मवेशियों के टकराने पर ट्रेनों को किसी तरह का नुकसान न पहुंचे.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं वंदे भारत ट्रेन के बारे में उन्होंने कहा कि मवेशी के टकराने के ट्रेन का आगे का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन, बाद में ट्रेन की मरम्मत करवा दी गई है. अब ट्रेन का संचालन सामान्य रूप से किया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बुलेट ट्रेन परियोजना की डिटेल</strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि देश की पहला बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट 508.17 किलोमीटर का है. इस रेल रूट में गुजरात का वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, खेड़ा और अहमदाबाद शामिल है. वहीं इसमें महाराष्ट्र का मुंबई, ठाणे और पालघर भी आता है. इस पूरी परियोजना में 12 रेलवे स्टेशन होंगे, जिसमें 8 गुजरात और 4 महाराष्ट्र के स्टेशन शामिल हैं. </p> <p style="text-align: justify;">बुलेट ट्रेन से मुंबई से अहमदाबाद के बीच का सफर केवल 2.58 घंटे में पूरा कर लिया जाएगा. बुलेट ट्रेन की स्पीड करीब 320 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. बुलेट ट्रेन का पहला प्रोजेक्ट साल 2017 में मोदी सरकार (Modi Government) द्वारा शुरू किया गया है. यह केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/JwxBnjt Rates: इन दो बड़े सरकारी बैंकों ने FD की ब्याज दरों में इजाफा किया! चेक करें लेटेस्ट दर</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/K7G5AJX Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद क्या है पेट्रोल-डीजल का नया रेट? यहां चेक करें लेटेस्ट दाम</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/tg49dsm
comment 0 Comments
more_vert