
<p style="text-align: justify;"><strong>Aamir- Kiara New Ad Controversy:</strong> आमिर खान (Aamir Khan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) का एक ऐड विवादों में आ गया है. इस टीवी कमर्शियल में आमिर और कियारा शादी के जोड़े में नजर आ रहे हैं.सोशल मीडिया पर इस ऐड को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है. कुछ यूजर्स इसे हिंदू धर्म को आहत पहुंचाने वाला विज्ञापन करार दे रहे हैं. इन सबके बीच कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने भी आमिर खान (Aamir Khan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के एड की कड़ी आलोचना की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विवेक अग्निहोत्री ने जाहिर की नाराजगी</strong><br />विवेक अग्निहोत्री ने आमिर-कियारा के ऐड को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विज्ञापन की वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है,” मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि सामाजिक और धार्मिक परंपराओं को बदलने के लिए बैंक कब से जिम्मेदार हो गए हैं? मुझे लगता है एयू बैंक इंडिया को भ्रष्ट बैंकिंग व्यवस्था को बदलकर सक्रियता से काम लेना चाहिए. ऐसी बकवास करते हैं फिर कहते हैं हिंदू ट्रोल कर रहे हैं. बेवकूफ.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विवेक के ट्वीट पर लोग कर रहे जमकर कमेंट्स</strong><br />विवेक के इस ट्वीट पर लोग भी जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘मैंने भी इस बैंक में एफडी कराई थी जिसे मैं अब बंद कर रहा हूं.” वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हर बार हमारी धार्मिक भावनाओं को आहत क्यों किया जाता है,ऐसा किसी दूसरे धर्म के साथ क्यों नहीं होता है.’कई और यूजर्स भी विवेक के ट्विट का फेवर करते हुए कमेंट कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I just fail to understand since when Banks have become responsible for changing social & religious traditions? I think <a href="
https://twitter.com/aubankindia?ref_src=twsrc%5Etfw">@aubankindia</a> should do activism by changing corrupt banking system. <br />Aisi bakwaas karte hain fir kehte hain Hindus are trolling. Idiots.<a href="
https://t.co/cJsNFgchiY">
pic.twitter.com/cJsNFgchiY</a></p> — Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) <a href="
https://twitter.com/vivekagnihotri/status/1579309472002244609?ref_src=twsrc%5Etfw">October 10, 2022</a> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों हो रहा विज्ञापन पर विवाद<br /></strong>बता दें कि आमिर और कियारा ने एक बैंक ब्रांड के लिए ऐड किया है. इस वीडियो में, आमिर और कियारा गाड़ी में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान आमिर कियारा से कहते हैं पहली बार है कि विदाई हो गई और दुल्हन रोई नहीं इस पर कियारा कहती हैं रोए तो तुम भी नहीं. इसके बाद आमिर और कियारा का वेलकम होता नजर आता है. आमिर इस दौरान कियारा से पूछते हैं घर में पहला कदम कौन रखेगा. इस पर कियारा कहती हैं नया कौन है तो आमिर कहते हैं नया तो मैं ही हूं. फिर आमिर घर में अपना पहला कदम रखते हैं और कियारा की मां कहती हैं वेलकम दामाद जी. इसके बाद आमिर फिर एक बैंक में दिखाई देते हैं और कहते हैं, "सदियों से चली आ रही परंपराएं क्यों जारी रखें? इसलिए हम हर बैंकिंग परंपरा पर सवाल उठाते हैं. ताकि आपको बेहतरीन सेवा मिले. एयू बैंक बदलाव हम से है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/cuZm4jq Narendra Modi ने Amitabh Bachchan को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, कहा- 'आप एक लंबा और स्वस्थ जीवन जिएं..'</strong></a></p> <p><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/amitabh-bachchan-got-angry-when-one-person-commented-on-rekha-while-shooting-2235151"><strong>जब रेखा पर फब्तियां कस रहे एक शख्स पर फूटा था Amitabh Bachchan का गुस्सा, कर दी थी पिटाई!</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Z0VY5JH
comment 0 Comments
more_vert