शशि थरूर ने खड़गे को दिया जवाब- BJP से प्रभावी ढंग से निपटना ही मकसद, अध्यक्ष का चुनाव पार्टी के भीतर का मुकाबला नहीं
<p style="text-align: justify;"><strong>Shashi Tharoor on Mallikarjun Kharge:</strong> कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर हलचल काफी तेज है. पार्टी अध्यक्ष के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर मैदान में आमने सामने हैं. इस बीच खड़गे की टिप्पणी पर शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने जवाब दिया है. थरूर ने अपने प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे को जवाब देते हुए सोमवार (3 अक्टूबर) को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) का चुनाव पार्टी के भीतर का मुकाबला नहीं है. बल्कि पार्टी सदस्यों के लिए यह चुनने का अवसर है कि वे बीजेपी से प्रभावी तरीके से कैसे निपटें.</p> <p style="text-align: justify;">सियासी गलियारों में अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे को सोनिया और राहुल गांधी की पसंद के तौर पर देखा जा रहा है. खड़गे ने रविवार को कहा था कि उन्होंने नामांकन प्रक्रिया के बाद शशि थरूर से बात की थी और उनसे कहा था कि सर्वसम्मत उम्मीदवार होना बेहतर होगा, लेकिन थरूर ने चुनाव लड़ने पर जोर दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शशि थरूर का खड़गे को जवाब</strong></p> <p style="text-align: justify;">तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद ने सोमवार (3 सितंबर) को एक ट्वीट में कहा कि वो खड़गे से सहमत हैं कि कांग्रेस में सभी को बीजेपी का सामना करना चाहिए, न कि एक-दूसरे से. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रमुख का चुनाव ये चुनना है कि इसे सबसे प्रभावी ढंग से कैसे किया जाए. हम सभी एक दूसरे की बजाय बीजेपी से मुकाबला करना चाहते हैं. हमारे बीच कोई वैचारिक मतभेद नहीं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>खड़गे ने थरूर को लेकर क्या कहा था?</strong></p> <p style="text-align: justify;">मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) का मानना है कि लोकतंत्र में फाइट होनी चाहिए. खड़गे ने कहा था कि जब कोई उम्मीदवार चुनाव लड़ने का फैसला करता है तो उसे कैसे रोक सकता हूं. थरूर लड़ रहे हैं और वो मेरे छोटे भाई की तरह है. ये एक पारिवारिक मामले की तरह है. हमें वर्तमान और भविष्य में एकजुट रहना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Gujarat Opinion Poll 2022: गुजरात 27 साल से बीजेपी का अपराजेय किला, इस बार Congress-AAP की फतह के चांस कितने?" href="https://ift.tt/NrvWnK7" target="null">Gujarat Opinion Poll 2022: गुजरात 27 साल से बीजेपी का अपराजेय किला, इस बार Congress-AAP की फतह के चांस कितने?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="RSS ने गरीबी को बताया 'दानव' जैसी चुनौती, आय में असमानता और बेरोजगारी पर जताई चिंता" href="https://ift.tt/qMh6KAa" target="null">RSS ने गरीबी को बताया 'दानव' जैसी चुनौती, आय में असमानता और बेरोजगारी पर जताई चिंता</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"> </p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/8EoPusp
comment 0 Comments
more_vert