Bhai Dooj: प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने भाई दूज पर लोगों को दी शुभकामनाएं
<p style="text-align: justify;"><strong>Bhai Dooj:</strong> प्रधानमंत्री <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/a85ScGK" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> ने गुरुवार को सारे देशवासियों को भाई-बहन के बीच अटूट स्नेह के पर्व भाई दूज के उपलक्ष्य पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भाई-बहन के अपार स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक-पर्व भाई दूज की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं.’’</p> <p style="text-align: justify;">नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल भी ट्वीट करते हुए भाई दूज के अवसर पर शुभकामनाएं दी थीं. प्रधानमंत्री देश के हर पर्व-त्योहार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देना नहीं भूलते हैं.</p> <blockquote class="gmail-twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">भाई-बहन के अपार स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक-पर्व भाई दूज की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।</p> — Narendra Modi (@narendramodi) <a href="https://twitter.com/narendramodi/status/1585452924045758464?ref_src=twsrc%5Etfw">October 27, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अमित शाह ने भी किया ट्वीट</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने भी भाई-दूज के अवसर पर देश भर के लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने ट्वीट के साथ वीडियो भी शेयर किया और लिखा कि, "भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास के प्रतीक भाई दूज की अनेक शुभकामनाएँ". </p> <blockquote class="gmail-twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">भाई-बहन के अटूट प्रेम व विश्वास के प्रतीक भाई दूज की अनेक शुभकामनाएँ। <a href="https://t.co/EixyXCPr19">pic.twitter.com/EixyXCPr19</a></p> — Amit Shah (@AmitShah) <a href="https://twitter.com/AmitShah/status/1585444452499394561?ref_src=twsrc%5Etfw">October 27, 2022</a></blockquote> <p style="text-align: justify;"><strong>क्या है भाई दूज</strong></p> <p style="text-align: justify;">रक्षाबंधन के बाद, ‘भाई दूज’ ऐसा दूसरा त्योहार है, जो भाई-बहन के बीच स्नेह को समर्पित है. देश भर में भाई-बहन के बीच स्नेह के बंधन के पर्व ‘भाई दूज’ को बड़ी श्रद्धा और परस्पर प्रेम के साथ मनाया जाता है. इस <a title="दिवाली" href="https://ift.tt/VxMuoJm" data-type="interlinkingkeywords">दिवाली</a> के ठीक 2 दिन के बाद मनाया जाता है. जिसमें बहन अपने भाई के लंबी उम्र की मनोकामना करती है.</p> <p style="text-align: justify;">स्कंद पुराण के अनुसार भाई को बहन के घर जाकर भोजन करना और उपहार देना शुभ माना जाता है. इस दिन बहने अपने भाईयों की दीर्घायु, सुख-समृद्धि, यश, विद्या के लिए यमराज और उनके दूतों की पूजा करती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="गुजरात: इस बार न सीएम का नाम और न हिंदुत्व की हुंकार, अब बीजेपी के तरकश में आया नया तीर" href="https://ift.tt/zs2yXVD" target="_blank" rel="noopener">गुजरात: इस बार न सीएम का नाम और न हिंदुत्व की हुंकार, अब बीजेपी के तरकश में आया नया तीर</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ZK1OxFP
comment 0 Comments
more_vert