<p>गुजरात टाइंटस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 10वां मुकाबला खेला जा रहा है. इसके लिए दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो दिल्ली ने एक बदलाव किया है. टीम ने कमलेश नागरकोटी को बाहर कर दिया है. जबकि गुजरात ने प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव नहीं किया है.</p> <p>इस मैच से पहले दोनों ही टीमों की आईपीएल 2022 में अच्छी शुरुआत हुई है. दिल्ली ने अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया था. जबकि गुजरात ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीत हासिल की थी. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए यह मुकाबला चुनौतीपूर्ण हो सकता है. हालांकि टीम के पास कई अच्छे खिलाड़ी मौजूद हैं.</p> <p><strong>प्लेइंग इलेवन - </strong></p> <p>दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, टिम सेफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, मुस्तफिजुर रहमान</p> <p>गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर सदरंगानी, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी</p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6phEtcl
comment 0 Comments
more_vert