<div dir="auto">बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के साथ ठगी का मामला सामने आया है. इस बात की जानकारी खुद राजकुमार राव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए दी है. एक्टर ने ट्वीट कर बताया है कि उनका पेनकार्ड का मिस यूज कर उनके नाम पर लोन लिया गया है. अपने साथ हुए फ्रॉड को लेकर चिंता जताते हुए राजकुमार राव ने सिबिल ऑफिशियल का दरवाजा खटखटाया है. और बताया है कि उनके साथ ₹2500 का फ्रॉड हुआ है.</div> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto">राजकुमार राव ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि - #फ्रॉडअलर्ट मेरे पैन कार्ड से किसी व्यक्ति ने छोटा सा लोन लेने के लिए मिस यूज किया है. यह रकम ₹2500 है. जिसकी वजह से मेरा सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ है. सिबिल ऑफिशियल का दरवाजा खटखटाते हुए राजकुमार राव ने उन्हें टाइप कर लिखा कि कृपया आप इसे जल्द ही ठीक करें और जिसने भी यह कदम उठाया है उनके अगेंस्ट एक्शन लिया जाए.</div> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/hashtag/FraudAlert?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#FraudAlert</a> My pan card has been misused and a small loan of Rs.2500 has been taken on my name. Due to which my cibil score has been affected. <a href="
https://twitter.com/CIBIL_Official?ref_src=twsrc%5Etfw">@CIBIL_Official</a> please rectify the same and do take precautionary steps against this.</p> — Rajkummar Rao (@RajkummarRao) <a href="
https://twitter.com/RajkummarRao/status/1510116104341192706?ref_src=twsrc%5Etfw">April 2, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto">राजकुमार राव के इस गुहार का सिबिल ऑफिसर्स की ओर से कोई जवाब अभी तक नहीं आया है. जैसे ही सोशल मीडिया पर इस बात की खबर लोगों को लगी तो यह देखते ही देखते वायरल हो गई. राजकुमार की इस पोस्ट को देख उनके फैंस भी सिबिल ऑफिशियल को कई ट्वीट में टैग कर चुके हैं और इस पर जल्द से जल्द एक्शन लेने की मांग भी कर रहे हैं.</div> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto">बात करें राजकुमार राव के वर्कफ्रंट की तो बता दें हाल ही में एक्टर बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडणेकर के साथ फिल्म बधाई दो में नजर आए थे. जिसमें उन्हें उनके किरदार के लिए लोगों की खूब तारीफें मिली थी. तो वहीं वह जल्द ही मोनिका, ओ माय डार्लिंग, भीड़, मिस्टर एंड मिसेज माही और हिट जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाते नजर आएंगे.</div> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto"> <p><a title="बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में एंट्री करेंगी ऋचा चड्डा! मिला ये बड़ा ऑफर" href="
https://ift.tt/RjwU4SG" target="">बॉलीवुड के बाद अब हॉलीवुड में एंट्री करेंगी ऋचा चड्डा! मिला ये बड़ा ऑफर</a></p> <p><a title="जब अपनी ही स्टूटेंड से प्यार कर बैठे थे कपिल शर्मा, फिर कुछ इस तरह परवान चढ़ी लव स्टोरी" href="
https://ift.tt/K9bZWIF" target="">जब अपनी ही स्टूटेंड से प्यार कर बैठे थे कपिल शर्मा, फिर कुछ इस तरह परवान चढ़ी लव स्टोरी</a></p> </div> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/6phEtcl
comment 0 Comments
more_vert