
<p style="text-align: justify;"><strong>England Announced Team For Australia ODI Series:</strong> इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है. लंबे वक्त के बाद इंग्लिश टीम में जेम्स विंस की वापसी हुई है. </p> <p style="text-align: justify;">तेज गेंदबाज ओली स्टोन और विकेटकीपर बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में शामिल गया है, जो वर्तमान में चल रहे आईसीसी टी20 विश्व कप के तुरंत बाद खेली जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;">मौजूदा टी20 विश्व कप टीम में से 11 खिलाड़ी 17 नवंबर को एडिलेड ओवल में सीरीज शुरू होने पर ऑस्ट्रेलिया में ही रहेंगे. सीम गेंदबाज ओली स्टोन लंबे वक्त के बाद इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट खेल सकते हैं. इस प्रारूप में वह इंग्लैंड के लिए आखिरी बार अक्टूबर 2018 में श्रीलंका के खिलाफ खेले थे.</p> <p style="text-align: justify;">बल्लेबाज जेम्स विंस टीम में वापसी कर रहे हैं, जो आखिरी बार जुलाई 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ एजबेस्टन में खेले थे, जबकि मध्य क्रम के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को भी मौका दिया गया है. वह इंग्लैंड के लिए अब तक 25 वनडे खेल चुके हैं. तीन मैचों की सीरीज छह दिनों में खेली जाएगी. इस सीरीज के मैच एडिलेड, सिडनी और मेलबर्न में खेले जाएंगे. </p> <p style="text-align: justify;">टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के चार दिन बाद 17 नवंबर को एडिलेड ओवल में सीरीज की शुरुआत होगी. वहीं अगले दो मैच क्रमश: 19 और 22 नवंबर को सिडनी और मेलबर्न में खेले जाएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंग्लैंड वनडे टीम:</strong> जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, सैम बिलिंग्स, सैम करेन , लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल साल्ट, ओली स्टोन, जेम्स विंस, डेविड विली, क्रिस वोक्स और ल्यूक वुड.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/9ohJszf Karthik: T20 वर्ल्ड कप मैचों में बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं दिनेश कार्तिक, 10 से भी कम है बल्लेबाजी औसत</a><br /></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/2MaSFY3 WC 2022: एडम जम्पा को हुआ कोराना, जानिए क्या श्रीलंका के खिलाफ अहम मैच में उतर पाएगा यह ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/PqzcXhx
comment 0 Comments
more_vert