
<p><strong>Australia vs England:</strong> कैनबरा के मनुका ओवल में खेले गए दूसरे टी20 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ रनों से हरा दिया. इसके साथ ही इंग्लिश टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली. इंग्लैंड से मिले 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने सिर्फ 23 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके.</p> <p>इंग्लैंड के ओर से इस मैच में डेविड मलान ने 49 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से तूफानी 82 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में सैम करने ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके. इन दोनों के शानदार खेल के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह बेबस नजर आई और उन्होंने यह मुकाबला गंवा दिया. </p> <p><strong>टिम डेविड की पारी पर फिरा पानी<br /></strong>179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत ठीक नहीं रही और टीम के दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर (13) और कप्तान आरोन फिंच (4) रन बनाकर पवेलियन लौट गए है. वहीं इसके बाद मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभालने की कोशिश की पर उनका साथ देने आए ग्लेन मैक्सवेल कुछ खास नहीं कर सकें और 8 रन बनाकर परवेलियन लौट गए. वहीं मैक्सवेल के बाद मार्कस स्टोइनिस ने तेजी से बल्लेबाजी करने की कोशिश की और 13 गेंदों पर 22 रन बनाए पर उनकी पारी पर सैम कुर्रन ने ब्रेक लगा दिया और उन्हें पवेलियन भेजा.</p> <p>वहीं इसके बाद संभलकर बल्लेबाजी करते हुए तेज से रन बना रहे मिचेल मार्श भी 29 गेंदों पर 45 रन बनाकर स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए. मार्श के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी संकट में नजर आ रही थी. पर युवा बल्लेबाज टिम डेविड ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और 23 गेंदों पर तूफानी 40 रनों की पारी खेली. हालांकि वह 40 रन पर कुर्रन का तीसरा शिकार बने. टिम अपनी इस पारी से ऑस्ट्रेलिया को जीत नहीं दिला सकें और कंगारू टीम यह मुकाबला 8 रनों से हार गई. वहीं इस मुकाबले में मिली हार के बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl"><strong><a href="
https://ift.tt/NXSjk6T World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ बड़े मैच से पहले जिम में पसीना बहाते दिखे विराट कोहली, देखें वीडियो</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl"><strong><a href="
https://ift.tt/lgTS8Ir World Cup 2022: थियेटर में भी देख सकेंगे भारत के सभी मुकाबले, इन शहरों में मिलेगी सुविधा</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/WK7sEpP
comment 0 Comments
more_vert