
<p style="text-align: justify;">Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों गेम शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आ रहे हैं. हाल ही में अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर उनके साथ हादसा हो गया था. अमिताभ के पैर की नस कट गई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था. अमिताभ ने ब्लॉग में हादसे की जानकारी शेयर की और बताया कि खून को रोकने के लिए कुछ टांके भी आए हैं. साथ ही उन्होंने फैंस को आश्वासन दिलाया कि वो अब ठीक है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसी है अमिताभ की तबियत?<br /></strong>अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, ''धातु के एक धारदार टुकड़े से बाएं पैर में कट लग गया और इससे नस कट गई. नस कटने पर खून बेकाबू हो जाता है. लेकिन स्टाफ और डॉक्टरों की एक टीम की समय पर मदद से ये कंट्रोल में है और इसमें टांके लगे हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">साथ ही अमिताभ ने बताया कि डॉक्टर्स ने उन्हें सलाह दी है कि वो पैर को मूव न करें, जोर न डालें, यहां तक कि ट्रेडमिल पर भी वॉक न करें. बता दें कि अमिताभ लंबे समय से केबीसी के साथ जुड़े हुए हैं. शो में अमिताभ को फैंस काफी पसंद करते हैं. अमिताभ शो में अपनी लाइफ के किस्से भी शेयर करते हैं. कंटेस्टेंट्स के साथ हंसी मजाक भी करते रहते हैं. शो के सेट पर अमिताभ का काफी ख्याल भी रखा जाता है, उन्हें खूब प्यार दिया जाता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>केबीसी पर सेलिब्रेट हुआ था बर्थडे</strong></p> <p style="text-align: justify;">मालूम हो कि 11 अक्टूबर को अमिताभ ने अपना 80वां बर्थडे मनाया था. शो केबीसी में उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए एक खास एपिसोड रखा गया था. इस एपिसोड में अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन भी नजर आए थे. अभिषेक बच्चन ने शो में होस्ट की कुर्सी संभाली थी. शो में अभिषेक और जया ने अमिताभ से जुड़ी कई पर्सनल बातें शेयर कीं. अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता भी सुनाई गई थी, जिसे सुनकर वो इमोशनल हो गए थे और उनकी आखों में आंसू आ गए थे. </p> <p>ये भी पढ़ें <a href="
https://ift.tt/HgEifpk पेरिस फैशन वीक में दीपिका पादुकोण की मां को देखकर चौंक गए फैन्स, बोले- ममा पादुकोण तो बेहद खूबसूरत हैं</a> </p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2sgUPJZ
comment 0 Comments
more_vert