
<p><strong>Kangana Ranaut's Statement On Javed Akhtar:</strong> बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसपर 4 जुलाई को मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कंगना भी वहां मौजूद थीं. एक्ट्रेस ने कोर्ट से ये अपील की थी कि जिस समय वो अपना बयान दर्ज कराएंगी वहां सिर्फ उनकी बहन रंगालो चंदेल और वकील की ही मौजूदगी रहे.</p> <p><strong>रंगोली चंदेल बनीं गवाह</strong></p> <p>कंगना रनौत ने अपनी बहन रंगोली चंदेल को गवाह बनाते हुए कोर्ट में जावेद अख्तर के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराया. एक्ट्रेस ने कहा है कि जब मैंने ऋतिक रोशन से माफी मांगने से इंकार कर दिया था तब जावेद अख्तर ने मेरी बेइज्जती की थी. कंगना ने ये भी कहा कि जावेद अख्तर ने उन्हें इसका अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी. कंगना ने आरोप लगाया कि जावेद अख्तर ने उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाया जिसके चलते वो मानसिक रूप से काफी परेशान रहीं. </p> <p><strong>कंगना रनौत का बयान दर्ज</strong></p> <p>मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना ने अपने बयान में बताया कि जावेद अख्तर ने उनसे क्या कहा था कि, 'हम धोखेबाज लोगों को ठिकाने लगाने में देरी नहीं करते हैं. इसके बाद लोगों को लगेगा कि तुम्हारा अफेयर ऋतिक से नहीं था बल्कि तुम धोखेबाज हो. तुम्हारे चेहरे पर कालिख पोत दी जाएगी. तुम्हारी छवि इतनी खराब कर दी जाएगी कि तुम्हारे पास आत्महत्या के सिवाय दूसरा कोई और रास्ता नहीं होगा. उनके पास राजनीतिक ताकत है. माफी मांगकर खुद को इस परेशानी से बाहर निकाल लो. एक अच्छे घर की लड़की शर्म से गड़ जाएगी. तुम्हारे अंदर जरा भी शर्म है तो अपनी इज्जत को बता लो.</p> <p><strong>पूरा मामला</strong></p> <p>दरअसल ये मामला 2020 का है जब जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने अपनी शिकायत में ये दावा किया था कि एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने उनपर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं. कंगना ने इंटरव्यू में कहा था कि उनकी बहन रंगोली और उन्हें मैंने अपने जुहू के घर पर बुलाया था और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने का दबाव बनाया था. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें:<br /></strong></p> <p><strong><a title="Kartik Aaryan Pics: यूरोप में कामयाबी का जश्‍न मना रहे कार्तिक आर्यन का दिखा कूल अंदाज" href="
https://ift.tt/F9Q05XK" target="">Kartik Aaryan Pics: यूरोप में कामयाबी का जश्‍न मना रहे कार्तिक आर्यन का दिखा कूल अंदाज</a></strong></p> <p><strong><a title="Kaali Poster Row: 'काली' पोस्टर विवाद के बाद अब आगा खान म्यूजियम ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात" href="
https://ift.tt/Sh3OJDm" target="">Kaali Poster Row: 'काली' पोस्टर विवाद के बाद अब आगा खान म्यूजियम ने जारी किया बयान, कही ये बड़ी बात</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/CmYp4rv
comment 0 Comments
more_vert