
<p style="text-align: justify;"><strong>Akasa Air:</strong> हवाई यात्रा के दौरान आप पालतू कुत्ता या फिर बिल्ली लेकर हवाई यात्रा कर सकेंगे. हाल ही में हवाई उड़ान शुरू करने वाली नई एयरलाइंस अकासा एयर एक नवंबर, 2022 से विमान में पालयू कुत्ता या फिर बिल्ली लेकर लेकर यात्रा करने की इजाजत देगी. इसके लिए 15 अक्टूबर 2022 से बुकिंग शुरू हो जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;">अकासा एयर ने कहा है कि एक व्यक्ति 7 किलो तक के वजन वाले केज में पालतू कुत्ता या बिल्ली लेकर ऑन बोर्ड यात्रा कर सकेंगे. अकासा एयर के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग एंड एक्सपीरिएंस ऑफिसर बेलसन काउटिन्हो ने कहा कि पहले फेज में घरेलू कुत्ता या बिल्ली लेकर यात्रा करने की इजाजत दी जाएगी. बाद में इस पॉलिसी को और विस्तृत रूप दिया जा सकता है. 7 से 32 किलो के वजन वाले पालतू कुत्ते या बिल्ली को एयरलाइंस अपने लगेज होल्ड में केज के भीतर लेकर जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;">अकासा एयर इसके लिए एक गैर-सरकारी संगठन Ummedforanimals के साथ मिलकर कार्य कर रहा है. जिसके जरिए इन पालयू जानवरों को ले जाया जा सकेगा. हालांकि पालतू कुत्ते या बिल्ली को लेकर जाने के लिए यात्रियों के कितने पैसे देने होंगे इसका खुलासा अभी एयरलाइंस ने नहीं किया है. एयर इंडिया, स्पाइसजेट और विस्तारा भी पालतू जानवर ले जाने की इजाजत देता है. लेकिन इंडिगो और एयर एशिया में ये सुविधा नहीं है. इन एयरलाइंस में केवल जिन्हें दिखाई नहीं देता उन्हें सर्विस डॉग ले जाने की इजाजत है. </p> <p style="text-align: justify;">7 अक्टूबर, 2022 से अकासा एयर दिल्ली से बैंगलुरू के लिए पहली उड़ान शुरु करने जा रही है. अक्टूबर के आखिर तक एयरलाइंस की 300 फ्लाइट्स प्रति हफ्ते उड़ान भरेगी. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p><strong><a title="EPF Interest Credit: नहीं दिख रहा ईपीएफ अकाउंट में ब्याज की रकम! जानें वित्त मंत्रालय ने क्या दी सफाई" href="
https://ift.tt/n4ZUtMy" target="null">EPF Interest Credit: नहीं दिख रहा ईपीएफ अकाउंट में ब्याज की रकम! जानें वित्त मंत्रालय ने क्या दी सफाई</a></strong></p> <p><strong><a title="Dolly Khanna Portfolio: डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर ने दिया 300% का रिटर्न, क्या आपके पास है ये मल्टीबैगर स्टॉक!" href="
https://ift.tt/jU0SKBP" target="null">Dolly Khanna Portfolio: डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल इस शेयर ने दिया 300% का रिटर्न, क्या आपके पास है ये मल्टीबैगर स्टॉक!</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/JGqVpYU
comment 0 Comments
more_vert