
<p><strong>PS-1, 5th Day Box office Collection:</strong> फिल्म मेकर मणिरत्नम की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' 1 (PS 1) सिनेमाघरों में 30 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म पाचंवे दिन तक 300 करोड़ तक का कलेक्शन कर चुकी है. सिर्फ तमिलनाडु में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. बता दें फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगु मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया गया है. </p> <p>ट्रेड एनालिस्ट त्रिनाथ ने कंफर्म किया कि पोन्नियिन सेल्वम-1 दुनियाभर में अब तक 300 करोड़ तक का बिजनेस कर चुकी है. इंडस्ट्री ट्रैकर ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने सिर्फ तमिलनाडु में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया. हालांकि पोन्नियिन सेलवन - 1 का कलेक्शन अभी भी एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी आरआरआर (RRR) और साउथ स्टार यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 2 की से काफी पीछे है.</p> <p>बता दें ये पीरियड ड्रामा अरुलमोझीवर्मन (पोन्नियिन सेलवन) के शुरुआती जीवन की कहानी है, जो आगे चलकर दक्षिण भारत के चोल राजवंश के महान सम्राट प्रथम राजाराजा चोल बने. जिन्होंने 947-1014 तक राज किया. </p> <p>दिलचस्प बात यह है कि 'पोन्नियिन सेलवन' ने सोमवार से कलेक्शन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी, जिसका श्रेय अयोध्या पूजा, दुर्गा पूजा और दशहरा की छुट्टी को जाता है. फिल्म के लिए पहला सप्ताह लगभग भारत में लगभग 250 करोड़ और दुनिया भर में 300 करोड़ रुपए तक जा चुका है. </p> <p><strong>ऐश्वर्या के एक्टिंग के कायल हुए आलोचक </strong></p> <p>मणिरत्नम के निर्देशन में बनी पोन्नियिन सेलवन-1 (Ponniyin Selvan 1) में विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, जयम रवि, कार्थी, तृषा, सोभिता धुलिपाला और ऐश्वर्या लक्ष्मी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म से एक दशक बाद ऐश्वर्या रॉय तमिल सिनेमा में वापसी कर रही हैं. एक्ट्रेस फिल्म में नंदिनी और उनकी मूक माँ मंदाकिनी देवी दोहरी भूमिका निभा रही हैं. ऐश्वर्या की एक्टिंग ने दर्शकों और आलोचकों दोनों को भी अपना कायल बना लिया है. बता दें कि रजनीकांत-स्टारर 2.0 और कबाली के बाद, पीएस-1, दुनियाभर में इतनी तेजी से 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी तमिल फिल्म बन गई है</p> <p><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/Rc4k7LO Boss 16 से बाहर होना चाहता है ये पॉपुलर कंटेस्टेंट, बताई बड़ी वजह</strong></a></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/Uf5zDrv Controversy: 'आदिपुरुष' का टीजर देख मुकेश खन्ना का फूटा गुस्सा, बोले- आप कौन होते हैं रामायण के किरदार चेंज करने वाले?</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/RSufpob
comment 0 Comments
more_vert