MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

स्मार्टफोन के पैसे जुटाने के लिए खून बेचने निकल पड़ी नाबालिग बच्ची, बस से अकेले किया 30 किमी का सफर

स्मार्टफोन के पैसे जुटाने के लिए खून बेचने निकल पड़ी नाबालिग बच्ची, बस से अकेले किया 30 किमी का सफर
india breaking news
<p><strong>Bengal News:</strong> पश्चिम बंगाल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक नाबालिग बच्ची स्मार्टफोन का भुगतान करने के लिए अपना खून बेचने निकल पड़ी और उसने लगभग 30 किमी यात्रा की. पूछताछ करने पर उसने पहले तो सही बात नहीं बताई, लेकिन अंत में स्वीकार किया उसने 9 हजार रुपये का स्मार्टफोन ऑर्डर किया और उसके भुगताने के लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी.</p> <p><strong>बस से किया 30 किमी का सफर</strong></p> <p>एनडीटीवी पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले की नाबालिग लड़की ने बस से करीब 30 किमी का सफर तय किया और अपना खून बेचने के लिए वो सीधा बालुरघाट जिला अस्पताल गई. हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने उसे समझाया कि ऐसे खून नहीं बेचा जाता है और यह सुनिश्चित किया कि परामर्श के बाद उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया जाए.</p> <p><strong>पैसे के बदले रक्तदान करना चाहती थी बच्ची</strong></p> <p>दक्षिण दिनाजपुर के तपन इलाके की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की ने अधिकारियों को बताया कि उसने हाल ही में एक स्मार्टफोन ऑनलाइन ऑर्डर किया था और उसी लिए वो खून बेचना चाहती है. जब उसने ब्लड बैंक के कर्मचारियों से कहा कि वह पैसे के बदले रक्तदान करना चाहती है तो अस्पताल के कर्मचारियों ने एनजीओ को सूचित किया. ब्लड बैंक के कर्मचारी नाबालिग की बात को सुनकर चौंक गए और उसे समझाया कि ऐसे खून नहीं बेचा जाता है. उसकी तबीयत खराब होने पर उन्होंने नाबालिग को बैठाया और अस्पताल के काउंसलर को सूचना दी.&nbsp;</p> <p><strong>'बच्ची ने पहले बोला ब्लड टेस्ट करवाना है'</strong></p> <p>अस्पताल काउंसलर कनक दास ने एनडीटीवी को बताया, "एक नाबालिग लड़की आज अस्पताल आई. सबसे पहले, उसने हमें बताया कि वह ब्लड टेस्ट करवाना चाहती है. जब हमने उससे पूछा कि वह ब्लड टेस्ट क्यों चाहती है तो हमने उसके कारण बेवजह के पाए. पूछताछ और की गई तो उसने हमें बताया कि उसने एक मोबाइल फोन ऑनलाइन ऑर्डर किया था और उसे पैसे की जरूरत थी. तब हमने बालुरघाट जिले की चाइल्डलाइन हेल्पलाइन को सूचित किया. वे यहां आए और उसे अपने कार्यालय ले गए."&nbsp;</p> <p><strong>कुछ दिन पहले ही खराब हुआ था बच्ची का फोन</strong></p> <p>बच्ची ने चाइल्डलाइन को बताया कि उसके पिता सब्जी विक्रेता हैं. लड़की के पास एक साधारण फोन है. कुछ दिन पहले खराब हो जाने के कारण उसने रविवार को एक दोस्त के मोबाइल फोन से 9,000 रुपये का ऑनलाइन स्मार्टफोन ऑर्डर किया. लड़की के पिता ने एनडीटीवी को बताया, "मुझे नहीं पता कि क्या हुआ और जब मैं यहां पहुंचा तो मुझे पता चला कि वह अपना खून बेचकर मोबाइल खरीदना चाहती है."</p> <p><strong>बच्ची को CWC के सामने किया जाएगा पेश</strong></p> <p>एनजीओ चाइल्डलाइन ने कहा है कि वह उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) के सामने पेश करेगी और फिर फैसला करेगी कि वे उसकी बेहतर मदद कैसे कर सकते हैं. चाइल्डलाइन की रीता महतो ने बताया, "किसी ने उससे कहा होगा कि अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप फोन खरीद पाएंगे. वह भी अवसाद से पीड़ित है और हम उसे बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश करेंगे और फिर हम तय कर सकते हैं कि हम कहां भेज सकते हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Goa News: गोवा में विवादास्पद रेस्तरां मामले में मालिक को बड़ी राहत, आबकारी आयुक्त ने दिया ये फैसला" href="https://ift.tt/3UP8lm2" target="_self">Goa News: गोवा में विवादास्पद रेस्तरां मामले में मालिक को बड़ी राहत, आबकारी आयुक्त ने दिया ये फैसला</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a title="राहुल गांधी ने खरगे की जीत भविष्&zwj;यवाणी नहीं की, उन्&zwj;होंने तो वोटिंग ट्रेंड देखकर बात कही, कांग्रेस ने दी सफाई" href="https://ift.tt/va5FNiR" target="_self">राहुल गांधी ने खरगे की जीत भविष्&zwj;यवाणी नहीं की, उन्&zwj;होंने तो वोटिंग ट्रेंड देखकर बात कही, कांग्रेस ने दी सफाई</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ZAisD7R

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)