
<p style="text-align: justify;"><strong>Hrithik Roshan On Vijay Sethupathi: </strong>ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की बहुप्रतिक्षित फिल्‍म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्‍तक दे रही है. यह फिल्‍म साउथ की ‘विक्रम वेधा’ की हिंदी रीमेक है. ऋतिक फिल्‍म में साउथ सुपरस्‍टार विजय सेतुपति वाला किरदार निभाते नजर आएंगे. ऐसे में दोनों अभिनेताओं के बीच तुलना होना लाजिमी है. चलिए बताते हैं कि ऋतिक की इस बारे में क्‍या राय है. वह हाल ही में विजय के साथ हो रही तुलना पर खुलकर बात करते नजर आए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">ऋतिक पहले भी एक रीमेक में काम कर चुके हैं. 'अग्निपथ’ का हवाला देते हुए ऋतिक ने अपनी बात रखी है. उन्‍होंने कहा कि वह इस तरह की बात अपने दिमाग में रखते ही नहीं है. उन्‍हें कोई रोल पसंद आता है तो वह उसे अपना बेस्‍ट देते हैं. फिर बाद में चाहे जो भी हो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विजय से तुलना किए जाने पर ऋतिक बोले: </strong></p> <p style="text-align: justify;">विजय से तुलना किए जाने पर ऋतिक ने कहा, ‘’मेरे लिए यह मेरा मकसद नहीं होता है. मेरे दिमाग में ये विचार आता ही नहीं कि मुझे ऐसा करने की जरूरत है. मैंने सिर्फ एक हिस्‍सा लिया है और उसे वैसा ही किया है, जैसा मैं करना चाहता था. ऐसा ही मैंने उस वक्‍त भी किया, जब मैं अग्निपथ कर रहा था. जब सभी तुलना किए जाने को लेकर चिंतित थे, लेकिन मुझे जब कुछ पसंद आता है तो मैं उसे स्‍वीकार करता हूं और अपना सब कुछ सौंप देता हूं. उसके बाद जो भी होता है, सब ठीक है.’’</p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) में ऋतिक (Hrithik Roshan) एक खतरनाक गैंगस्‍टर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्‍म में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी अहम किरदार निभा रहे हैं. वह एक पुलिस वाले की भूमिका में होंगे. यानि ‘विक्रम वेधा’ में दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़ते दिखेंगे. इसकी वजह से ही मेकर्स ने स्‍ट्रेटजी बनाई है कि दोनों को एक साथ फिल्‍म का प्रमोशन नहीं करना है. वे उनकी ऑफ-स्‍क्रीन दोस्‍ती को शो-ऑफ नहीं करना चाहते हैं. इसलिए दोनों अलग-अलग इवेंट में ‘विक्रम वेधा’ का प्रमोशन कर रहे हैं. शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर फिल्‍म की टक्‍कर मणिरत्‍नम की ‘पोन्नियन सेलवन पार्ट वन’ से होने जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="साउथ सुपरस्‍टार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन, फिल्‍म इंडस्‍ट्री में शोक की लहर" href="
https://ift.tt/i0C9Y4A" target="null">साउथ सुपरस्‍टार महेश बाबू की मां इंदिरा देवी का निधन, फिल्‍म इंडस्‍ट्री में शोक की लहर</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="शानदार करियर होने के बावजूद बेहद कठिनाई से गुजरा था Sadhana का बुढ़ापा, आख़िरी समय में देखा बेहद बुरा दौर!" href="
https://ift.tt/zxei4Zm" target="null">शानदार करियर होने के बावजूद बेहद कठिनाई से गुजरा था Sadhana का बुढ़ापा, आख़िरी समय में देखा बेहद बुरा दौर!</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/kBcZhI8
comment 0 Comments
more_vert