UP में वक्फ की संपत्तियों की जांच के आदेश पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, पूछे ये सवाल
<p style="text-align: justify;"><strong>Asaduddin Owaisi On Waqf Properties Probe:</strong> उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) मदरसों (Madrasas) के बाद अब वक्फ की संपत्तियों (Waqf Properties) की जांच कराने जा रही है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने यूपी सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए उसपर हमला बोला है. ओवैसी ने यूपी सरकार के इस फैसले पर शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की चुप्पी पर भी तंज कसा. </p> <p style="text-align: justify;">ओवैसी ने यूपी की <a title="योगी आदित्यनाथ" href="https://ift.tt/RrN9AWi" data-type="interlinkingkeywords">योगी आदित्यनाथ</a> सरकार (Yogi Adityanath Government) पर हमला बोलते हुए पूछा कि वह केवल वक्फ संपत्तियों का सर्वेक्षण क्यों कर रहे हैं? उन्हें हिंदू बंदोबस्ती बोर्ड की संपत्तियों की भी जांच करनी चाहिए. उन्होंने मदरसों के सर्वे कराने को सरकार की साजिश करार दिया. ओवैसी ने यूपी सरकार पर अनुच्छेद 300 (संपत्ति का अधिकार) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की चुप्पी पर कसा तंज</strong></p> <p style="text-align: justify;">AIMIM प्रमुख ओवैसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वह मदरसों के सर्वे के वक्त से बोल रहे हैं कि यह एस साजिश है. ऐसा करके मुसलमानों को व्यवस्थित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने वक्फ की संपत्तियों की जांच को लेकर शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड की चुप्पी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस समय ये दोनों बोर्ड क्या कर रहे हैं? ओवैसी ने यूपी सरकार पर अपना हमला जारी रखते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार मदरसों का सर्वे करना चाहती है तो हिंदू मठों का भी सर्वे कीजिए. उन्होंने कहा सबका सर्वे होना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूपी सरकार ने किया ये फैसला</strong></p> <p style="text-align: justify;">यूपी सरकार ने मंगलवार को राज्य में मदरसों के सर्वे के साथ ही वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच करने का आदेश दिया है. यूपी की योगी सरकार ने मंगलवार को 1989 के वक्त के वक्फ के एक शासनदेश को रद्द कर दिया. सरकार अब 1989 के बाद वक्फ में शामिल हुई संपत्तियों की जांच कराएगी. दरअसल, 1989 में एक गलत आदेश जारी किया गया था जिसमें ऊंची, बंजर, उसर जमीन को वक्फ की संपत्ति के तौर पर स्वत: दर्ज करने का आदेश जारी हुआ था, आरोप है कि जिसका जमकर दुरुपयोग हो रहा था. यूपी सरकार इसी गलत अध्यादेश को सुधारने की बात कह रही है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव की मौत से गमगीन हुई इंडस्ट्री, सुभाष घई से लेकर दलेर मेहंदी बोले- 'इतनी जल्दी क्यों चले गए...'" href="https://ift.tt/4mhq8GU" target="null">Raju Srivastav Death: </a><a title="राजू श्रीवास्तव" href="https://ift.tt/9YrbUep" data-type="interlinkingkeywords">राजू श्रीवास्तव</a><a title="Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव की मौत से गमगीन हुई इंडस्ट्री, सुभाष घई से लेकर दलेर मेहंदी बोले- 'इतनी जल्दी क्यों चले गए...'" href="https://ift.tt/4mhq8GU" target="null"> की मौत से गमगीन हुई इंडस्ट्री, सुभाष घई से लेकर दलेर मेहंदी बोले- 'इतनी जल्दी क्यों चले गए...'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="अशोक गहलोत के पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच सचिन पायलट का बड़ा बयान- कांग्रेस में कोई भी दो पदों पर नहीं रह सकता" href="https://ift.tt/xvGNjOC" target="null">अशोक गहलोत के पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच सचिन पायलट का बड़ा बयान- कांग्रेस में कोई भी दो पदों पर नहीं रह सकता</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Ih9N3SA
comment 0 Comments
more_vert