
<p style="text-align: justify;"><strong>Dilip Vengsarkar On Mohammed Shami:</strong> भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. वहीं, इस टीम पर पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट के जानकार लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अब पूर्व भारतीय कप्तान और राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष रह चुके दिलीप वेंगसरकर ने आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम पर अपनी राय दी है. दरअसल, दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमरान मलिक के अलावा बल्लेबाज शुभमन गिल को जगह मिलनी चाहिए थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'इन खिलाड़ियों को टीम में जरूर होना चाहिए था...'</strong></p> <p style="text-align: justify;">पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि अगर मैं चयनकर्ता होता तो मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और शुभमन गिल को निश्तित तौर पर चुनता. उन्होंने कहा कि मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा कि कौन किस नंबर पर बल्लेबाजी करने आएगा, क्योंकि यह टीम मैनेजमेंट, कोच, कप्तान और उप-कप्तान का काम है, लेकिन मेरा मानना है कि सूर्यकुमार यादव जो फिलहाल नंबर-4 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्हें नंबर-5 पर बल्लेबाजी करना चाहिए. दरअसल, दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि सूर्यकुमार यादव अगर नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आएंगे तो वह इनिंग को बेहकर फिनिश कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'वनडे और टेस्ट क्रिकेट से अलग है टी20 फॉर्मेट'</strong></p> <p style="text-align: justify;">दिलीप वेंगसरकर कहते हैं कि टी20 फॉर्मेट वनडे और टेस्ट क्रिकेट से बिल्कुल अलग है. टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों का तय नंबर होता है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में कोई भी कहीं भी बल्लेबाजी कर सकता है. उन्होंने कहा कि इस फॉर्मेट में वक्त नहीं होता है, इस वजह से आपको पहली बॉल से ही बैट चलाना होता है. गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री समेत कई पूर्व खिलाड़ी आगामी T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद शमी के नहीं होने पर हैरानी जता चुके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/2c3hxWo Indians: जहीर खान और महेला जयवर्धने को मिली नई जिम्मेदारी, अब मुंबई इंडियंस की तीनों टीमों की संभालेंगे कमान</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/4IdzawT 2023: आईपीएल 2023 के पहले मुंबई इंडियंस करेगी बड़ा फेरबदल, यह बन सकते हैं टीम के नए हेड कोच</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/uAVfocl
comment 0 Comments
more_vert