
<p style="text-align: justify;"><strong>Irfan Pathan On T20 WC 2007:</strong> भारतीय टीम ने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में 24 सितंबर 2007 को T20 वर्ल्ड कप जीता था. भारतीय टीम की उस यादगार जीत के आज 15 साल पूरे हो गए हैं. दरअसल, T20 वर्ल्ड कप 2007 में कई बड़े खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. युवा जोश से भरी उस टीम का कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को बनाया गया था. उस वक्त बहुत कम क्रिकेट दिग्गज भारतीय टीम को खिताब जीतने का दावेदार मान रहे थे, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों ने बड़ा कारनामा कर दिखाया. अब उस मैच में भारतीय टीम का हिस्सा रहे इरफ़ान पठान ने फाइनल मैच को याद किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दबाव वास्तव में बहुत ज्यादा था- इरफान पठान</strong></p> <p style="text-align: justify;">T20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए इरफ़ान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ उस मैच को याद किया. इरफान पठान कहते हैं कि तब सोशल मीडिया नहीं था, लेकिन सब यही बात कर रहे थे कि पाकिस्तान के खिलाफ ये फाइनल कितना बड़ा होने वाला है. हम पहली बार इतने बड़े फाइनल में भिड़ रहे थे. इरफ़ान पठान ने आगे कहा कि दबाव वास्तव में बहुत ज्यादा था. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में 4 ओवर करने के बाद मैं बेहद थक गया था. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने पूरे करियर में कभी इतना थका नहीं था. दरअसल, ऐसा लगा रहा था कि मानो एनर्जी नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>श्रीसंत ने गेंद नहीं, वर्ल्ड कप पकड़ा था- इरफ़ान पठान</strong></p> <p style="text-align: justify;">T20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल मैच के हीरो इरफ़ान पठान कहते हैं कि उस मैच में हमारी टीम ने अहम मुकाबले में आखिरी ओवर में जीत दर्ज की थी. T20 वर्ल्ड कप 2007 के बेहद रोमांचक फाइनल मैच को याद करते हुए इरफ़ान पठान कहते हैं कि पाकिस्तान ने अपना आखिरी विकेट मिस्बाह उल हक़ के रूप में खोया था, जिनका स्कूप शॉट हवा में चला गया था और श्रीसंत ने फाइन लेग पर कैच पकड़ा था. इरफ़ान पठान आगे कहते हैं कि दरअसल, श्रीसंत ने गेंद नहीं, वर्ल्ड कप पकड़ा था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/0rIoB52 2023 Auction: हर हाल में इन खिलाड़ियों को खरीदना चाहेगी CSK, देखें लिस्ट में कौन कौन है शामिल</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/LYz6PuO झूलन को विदाई देते वक्त आंसू नहीं रोक पाई कप्तान हरमनप्रीत, रोहित शर्मा ने कही ये बड़ी बात</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/g7bf6aV
comment 0 Comments
more_vert