
<p style="text-align: justify;"><strong>Devdutt Padikkal Century Karnataka vs Maharashtra:</strong> टीम इंडिया के लिए दो टी20 मैच खेल चुके देवदत्त पडिक्कल इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2022 में कर्नाटक के लिए खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में उनका बल्ला खूब रन बरसा रहा है. देवदत्त ने महाराष्ट्र के खिलाफ बुधवार को खेले गए मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद शतक जड़ा. देवदत्त ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. </p> <p style="text-align: justify;">महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में देवदत्त ओपनिंग करने उतरे. इस दौरान उन्होंने 62 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 124 रन बनाए. उनकी इस पारी में 14 चौके और 6 छक्के जड़े. इस दौरान मनीष पांडे ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने 38 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. मनीष ने 4 छक्के और एक चौका लगाया.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कर्नाटक ने 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए. इस दौरान पडिक्कल और पांडे ने शानदार प्रदर्शन किया. इसके जवाब में महाराष्ट्र ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 47 रन दिव्यांग ने बनाए. कर्नाटक के लिए कवेराप्पा ने 4 ओवरों में 19 रन देकर 3 विकेट लिए. विजय कुमार ने 3 ओरों में 20 रन देकर 2 विकेट लिए. श्रेयस गोपाल को भी एक सफलता हाथ लगी. </p> <p style="text-align: justify;">अगर देवदत्त के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में खेले 46 मैचों में 1260 रन बनाए हैं. इस दौरान एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. वे टीम इंडिया के लिए भी दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. देवदत्त ने इस दौरान 38 रन बनाए. वे घरेलू मैचों में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/470yNaH vs PAK: 'भारतीय खिलाड़ी स्किल्स में हमसे बहुत आगे हैं मगर..' PCB चेयरमैन का बयान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/9WTX1y2 Dhawan Double XL First Look: हुमा कुरैशी के साथ रोमांस करते नजर आए धवन, देखें फर्स्ट लुक</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mDyghwJ
comment 0 Comments
more_vert