
<p class="title style-scope ytd-video-primary-info-renderer" style="text-align: justify;"><strong>English Medium Haryanvi Song 2022: </strong>आज हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नाम देशभर में खूब पॉपुलर हो चुका है. सपना चौधरी के हजारों गाने सोशल मीडिया पर तहलका मचाते नजर आते हैं. उनकी मजेदार वीडियोस हमेशा से ही दर्शकों का दिल जीतती नजर आती हैं. उनके गाने सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो जाते हैं.</p> <p class="title style-scope ytd-video-primary-info-renderer" style="text-align: justify;">सपना चौधरी के चाहने वाले उनके गानों का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं. एक्ट्रेस का देसी ठाठ हमेशा से ही सुर्खियों का हिस्सा बना रहा है. देखिए ना सोशल मीडिया पर सपना चौधरी का इन दिनों एक गाना खूब वायरल हो रहा है, जो जल्द ही 300 मिलियन के क्लब में शुमार होने जा रहा है. इस गाने ने फिलहाल तो 293 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार किया है. लेकिन जिस हिसाब से इस गाने पर व्यूज की गिनती बढ़ रही है, उसे देख लग रहा है कि यह गाना जल्दी 300 मिलियन के क्लब में शामिल हो जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;">सपना चौधरी का गजबण अंदाज दर्शकों को बेहद खुश करता नजर आया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, सपना चौधरी का यह गाना सोनोटेक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने का टाइटल इंग्लिश मीडियम रखा गया है. इस गाने को साल 2016 में रिलीज किया गया था. सपना चौधरी का यह फिल्मी गाना आपने कई पार्टियों में सुना होगा. दर्शक इस गाने के धुन पर खूब लटके झटके मारते नजर आते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="
https://www.youtube.com/embed/URxsOjGMg4w" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p style="text-align: justify;">सपना चौधरी के इस गाने में उनके साथ विकी काजला की दमदार केमिस्ट्री जमी है. इस गाने को मासूम शर्मा और एक के जट्टी ने गाया है. इस गाने को म्यूजिक बूटा सिंह ने दिया है. इस गाने के लिरिक्स राजू गुड्डा ने लिखे हैं. सपना चौधरी के गाने को 800000 से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए सुपर डुपर हिट बना डाला है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong> <strong><a href="
https://ift.tt/g8icZlJ Vedha Review: ऋतिक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान ने देखी 'विक्रम वेधा', कहा- 'ब्लॉकबस्टर'</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/drunk-dharmendra-called-hrishikesh-mukherjee-in-the-night-due-to-this-reason-2227211">जब ऋषिकेश मुखर्जी से नाराज़ हो गए थे Dharmendra, पूरी रात नशे में फोन लगाकर किया था परेशान!</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/SijE6Xh
comment 0 Comments
more_vert