
<p style="text-align: justify;"><strong>Road Safety World Series 2022 Live:</strong> रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में आज इंडिया लीजेंड्स (India Legends) अपना चौथा मुकाबला खेलेंगे. देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस टीम के सामने इंग्लैंड लीजेंड्स (England Legends) की चुनौती होगी. इंडिया लीजेंड्स के पिछले दो मुकाबले बेनतीजा रहे हैं, वहीं पहले मुकाबले में इस टीम को दमदार जीत मिली थी. उधर, इंग्लैंड लीजेंड्स को अपने तीन में से दो मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">इंडिया लीजेंड्स की कमान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के हाथ में हैं. सचिन की टीम में युवराज सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान जैसे सितारे भी मौजूद हैं. उधर, इंग्लैंड की टीम में कप्तानी इयान बेल के हाथ में होगी. इस टीम में मैट प्रायर, टिम ब्रेसनन और निक कॉम्प्टन जैसे पूर्व खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब और कहां देखे यह मुकाबला?</strong><br />रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का यह 14वां मुकाबला देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आज (22 सितंबर) शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सिनेप्लेक्स और स्पोर्ट्स-18 चैनल पर किया जाएगा. इसके साथ ही इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Voot एप देखी जा सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंडिया लीजेंड्स में शामिल हैं ये दिग्गज</strong><br />सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, मुनफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यू मिथुन, राजेश पंवार और राहुल शर्मा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंग्लैंड लीजेंड्स में भी स्टार क्रिकेटर्स की भरमार</strong><br />इयान बेल (कप्तान), माल लोये, डेरेन मैडी, दिमित्री मास्करेहांस, क्रिस शॉफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, मैट प्रायर, फिल मस्टर्ड, टिम एंब्रोस, टिम ब्रेसनन, रिकी क्लार्क, निक कॉम्प्टन, जेड डर्नबेच, स्टीफन पैरी, जेम्स टिंडल.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: गुस्सा या मज़ाक! रोहित शर्मा ने पकड़ी थी दिनेश कार्तिक की गर्दन, जानिए क्या है पूरा किस्सा" href="
https://ift.tt/3jhEgvO" target="null">Watch: गुस्सा या मज़ाक! रोहित शर्मा ने पकड़ी थी दिनेश कार्तिक की गर्दन, जानिए क्या है पूरा किस्सा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Indian Bowlers: डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी बन गई सबसे बड़ी समस्या, एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इसी वजह से हारे" href="
https://ift.tt/5kVIZbL" target="null">Indian Bowlers: डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी बन गई सबसे बड़ी समस्या, एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इसी वजह से हारे</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/cb02CmP
comment 0 Comments
more_vert