Pune: लड़की को जबरन किस करने वाला 40 साल का जोमैटो डिलीवरी एजेंट गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
<p style="text-align: justify;"><strong>Zomato Delivery Agent Arrested:</strong> महाराष्ट्र के पुणे में 19 साल की लड़की को जबरदस्ती किस करने वाले 40 साल के जोमैटो डिलीवरी एजेंट (Zomato Delivery Agent) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना 17 सितंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे पुणे के येवालेवाड़ी इलाके की है, जहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली एक लड़की ने जौमेटो से खाना ऑर्डर किया था. डिलीवरी वाला जैसे ही खाना लेकर अपार्टमेंट में पहुंचा, उसने लड़की से पीने के लिए पानी मांगा और उसे जबरन किस (Zomato Delivery Agent Kissed a Girl) कर लिया.<br /> <br />लड़की ने अपनी शिकायत में बताया था कि डिलीवरी एजेंट जैसे ही पहुंचा उसने पीने के लिए पानी मांगा और फ्लैट में कौन-कौन रहता है यह जानकारी लेने लगा. जैसे ही उसे पता लगा कि इस वक्त लड़की फ्लैट पर अकेली है उसने एक और ग्लास पानी का मांगा और जब लड़की पानी लेने जाने लगी तो उसने पीछे से उसके हाथ पकड़कर उसे किस कर लिया. जाते वक्त वह लड़की से बोलने लगा कि वह उसके अंकल जैसा है. अगर उसे किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो बेझिझक बोल सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>WhatsApp पर करने लगा मैसेज </strong></p> <p style="text-align: justify;">लड़की ने बताया था कि डिलीवरी एजेंट ने उसे फोन पर मैसेज भी किया था, लेकिन उसे तुरंत डिलीट कर दिया. पीड़िता ने बताया कि पहले वह कंप्लेंट करने से हिचकिचा रही थी, लेकिन जब वह उसे WhatsApp पर मैसेज करने लगा तो उसने कोंढवा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं, मामले में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सरदार पाटिल ने बताया कि लड़की की शिकायत पर आरोपी रईस शेख को गिफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है. आरोपी को आईपीसी की धारा 354 और 354ए के तहत गिरफ्तार किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="UPA सरकार में 60% तो NDA शासन काल में 95%: विपक्षी नेताओं पर लगातार बढ़ता जा रहा है CBI का शिकंजा" href="https://ift.tt/QzJylMu" target="null">UPA सरकार में 60% तो NDA शासन काल में 95%: विपक्षी नेताओं पर लगातार बढ़ता जा रहा है CBI का शिकंजा</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Court News: 'मौत की सजा' पर सुप्रीम कोर्ट बनाएगी गाइडलाइंस, 5 जजों की बेंच को सौंपा गया मामला" href="https://ift.tt/BSvcJpN" target="null">Court News: 'मौत की सजा' पर सुप्रीम कोर्ट बनाएगी गाइडलाइंस, 5 जजों की बेंच को सौंपा गया मामला</a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/pyJRXt0
comment 0 Comments
more_vert