<p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC Tour Package:</strong> रेलवे आपके लिए खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें आपको मध्यप्रदेश की कुछ खास जगह घूमने का मौका मिलेगा. अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह काफी किफायती पैकेज है. आपको अमरकंटक, जबलपुर और कान्हा नेशनल पार्क जैसी जगह घूमने का मौका मिलेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC ने किया ट्वीट</strong><br />IRCTC ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि आपके पास मध्यप्रदेश की खूबसूरती देखने का मौका है. इसके लिए आपको 15650 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. </p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1552548966880800768[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><em><strong>आइए चेक करें पैकेज की डिटेल्स-</strong></em></p> <ul> <li style="text-align: justify;">पैकेज का नाम - मध्य प्रदेश टूर पैकेज (Sacred Madhya Pradesh Ex Mumbai)</li> <li style="text-align: justify;">कितने दिन का होगा पैकेज - 5 रात/6 दिन</li> <li style="text-align: justify;">टूर सर्किट - मुंबई - अमकंटक - कान्हा नेशनल पार्क - जबलपुर - मुंबई</li> <li style="text-align: justify;">प्रस्थान का दिन - प्रत्येक मंगलवार</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>किस ट्रेन से कर सकते हैं सफर</strong><br />मुंबई से जबलपुर जाने के लिए आप ट्रेन नंबर 12188 से यात्रा कर सकते हैं. वहीं, वापसी के लिए आपको ट्रेन नंबर 12187 से सफर करना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना आएगा खर्च?</strong><br />इस पैकेज में सिंगल ऑक्युपेसी के लिए आपको 33950 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए आपको 19850 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. वहीं, ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए 15650 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च आएगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना है बच्चों का किराया?</strong><br />इसके अलावा बच्चों के किराए की बात की जाए तो चाइल्ड विद बैड का किराया 13650 रुपये प्रति व्यक्ति है. वहीं, चाइल्ड बिदआउट बैड का किराया 13650 रुपये प्रति व्यक्ति है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पैकेज में साथ में क्या मिलेगा?</strong><br />इस पैकेज में आपको 3एसी का टिकट मिलेगा. साथ ही रेलवे स्टेशन ट्रांसफर की भी सुविधा मिलेगी. आपको 3 ब्रेकफास्ट और 3 डिनर की भी सुविधा पैकेज के दौरान मिलेगी. रहने के लिए आपको अमरकंटक, कान्हा और जबलपुर में होटल की सुविधा मिलेगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेक करें ऑफिशियल लिंक </strong><br />इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल लिंक
http://bit.ly/3B3n0HH पर विजिट कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Explained: फेडरल रिजर्व ने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी, जानें अमेरिका से लेकर भारत पर कैसा होगा असर" href="
https://ift.tt/5iQgnI1" target="">Explained: फेडरल रिजर्व ने की ब्याज दरों में बढ़ोतरी, जानें अमेरिका से लेकर भारत पर कैसा होगा असर</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="SSY Scheme: सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम में किया ये बड़ा बदलाव! अब तीन बेटियों के लिए कर पाएंगे निवेश, जानें योजना के डिटेल्स" href="
https://ift.tt/iVXevlw" target="">SSY Scheme: सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना स्कीम में किया ये बड़ा बदलाव! अब तीन बेटियों के लिए कर पाएंगे निवेश, जानें योजना के डिटेल्स</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/T7FX1Oc
comment 0 Comments
more_vert