
<p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC Puri Tour Package:</strong> भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने यात्रियों के कई तरह के टूर पैकेज लेकर आता रहता हैं. पश्चिम रेलवे अपने यात्रियों के लिए 'स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन' (Swadesh Darshan Tourist Train) नाम एक स्पेशल ट्रेन शुरू की जिसके द्वारा श्रद्धालुओं को जगन्नाथ पुरी (Puri), गंगापुर (Gangasagar) और कामाख्या मंदिर (Kamakhya Mandir) के दर्शन करने का मौका मिलेगा. इस टूरिस्ट ट्रेन की खास बात ये है कि यह आपको बहुत कम शुल्क में कई इन धार्मिक जगहों के दर्शन करने का मौका देगा.</p> <p style="text-align: justify;">अगर आप भी मध्य प्रदेश के इंदौर, रानी कमलापति और जबलपुर से जगन्नाथ पुरी, गंगाधर और कामाख्या मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो इस पैकेज के जरिए कर सकते हैं. यह पैकेज पूरे 10 दिन और 9 रात का होगा. हम आपको इस पूरे टूर पैकेज और 'स्वदेश दर्शन टूरिस्ट ट्रेन' में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी-</strong><br />इंडियन रेलवे ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि अगर कोई व्यक्ति IRCTC के स्वदेश दर्शन ट्रेन के जरिए यात्रा करता है तो उसे पुरी, गंगासागर और कामाख्या देवी के दर्शन करने का मौका मिलेगा. यह पूरा पैकेज आपको केवल 16,950 रुपये मिलेगा.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">Take the mesmerizing journey with IRCTC's Swadesh Darshan train tour package covering Puri, Gangasagar, Rani Kamlapati & more for 10D/9N starts at ₹16,950/- pp* onwards. For details, visit: <a href="
https://ift.tt/eMRUr0z> <a href="
https://twitter.com/AmritMahotsav?ref_src=twsrc%5Etfw">@amritmahotsav</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/AzadiKiRail?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AzadiKiRail</a></p> — IRCTC (@IRCTCofficial) <a href="
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1552265445691891712?ref_src=twsrc%5Etfw">July 27, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पैकेज के डिटेल्स-</strong><br />पैकेज का नाम-IRCTC Puri Gangasagar with Kamakhya Yatra<br />डेस्टिनेशन- पुरी, गंगासागर और कामाख्या मंदिर<br />बोर्डिंग/डिबोर्डिंग स्टेशन- इंदौर, रानी कमलापति और जबलपुर<br />क्लास ऑफ ट्रैवल-स्लीपर<br />मील- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर<br />यात्रा की डेट-10 नवंबर से 19 नवंबर 2022</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पैकेज में मिलेगी यह सुविधाएं-</strong><br /><strong>1.</strong> पैकेज में आपको मिलेगी स्लीपर क्लास (Sleeper Class) से घूमने की सुविधा.<br /><strong>2.</strong> हर जगह आपको नॉन एसी रूम में रात में रुकने की सुविधा मिलेगी.<br /><strong>3.</strong> आपको टूरिस्ट गाइड (Tourist Guide) की सुविधा मिलेगी.<br /><strong>4.</strong> यात्रियों का ट्रेवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) कराया जाएगा.<br /><strong>5.</strong> हर जगह जाने की लिए बस की सुविधा मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना देना होगा शुल्क?</strong><br />इस पैकेज के में अकेले ट्रैवल करने पर आपको 16,950 प्रति व्यक्ति रुपये देने होंगे. इस पैकेज में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट
https://ift.tt/qL1vrJ4 पर विजिट करके जानकारी लेनी होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/iQy1T5W भूल गए हैं अपना UAN तो न हो परेशान! इस तरह ऑनलाइन जनरेट कर सकते हैं यूएएन नंबर</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/0pKZJLe License: अपने DL में करना है एड्रेस चेंज तो फॉलो करें यह स्टेप्स! जानें कितना देना होगा शुल्क</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/T7FX1Oc
comment 0 Comments
more_vert