<p style="text-align: justify;"><strong>Priyanka Nick At Supermarket In LA:</strong> देसी गर्ल से ग्लोबल आइकॉन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने भले ही पिछले काफी सालों से बॉलीवुड से दूरी बना रखी हो, लेकिन एक्ट्रेस हॉलीवुड में काफी एक्टिव हैं. यही वजह है कि फैंस उनकी लाइफस्टाइल के बारे में जानने के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं. एक्ट्रेस भी खुद से जुड़े अपडेट्स अक्सर शेयर करती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने मिला है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लॉस एंजिल्स से अपने पति और मशहूर सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) के साथ एक सेल्फी शेयर की है. तस्वीर में दोनों एक सुपरमार्केट स्टोर के अंदर खड़े नजर आ रहे हैं. जहां ग्रे आउटफिट और कैप में निक डैपर लुक में नजर आ रहे हैं तो वहीं प्रियंका ने ब्लैक कलर का आउटफिट पहना है और चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है. दोनों एक साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/WVMGdlP" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुपरमार्केट में दिखी प्रियंका की तस्वीर</strong></p> <p style="text-align: justify;">तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कपल एक साथ खड़े कैमरे में पोज दे रहे हैं. वहीं निक स्टोर के अंदर बैकग्राउंड में शेल्फ पर अपनी लेडीलव प्रियंका के हेयरकेयर प्रोडक्ट्स की तरफ इशारा कर रहे हैं. यह देखने के बाद कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस लंदन में भी काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. बताते चलें कि निक और प्रियंका ने साल 2018 में शादी की थी. वहीं इसी साल की शुरुआत में दोनों सरोगेसी के जरिए एक बेटी के माता पिता बने हैं, जिसका नाम कपल ने 'मालती मैरी चोपड़ा' (Malti Marie Chopra) रखा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रियंका कई प्रोजेक्ट्स में जल्द नजर आएंगी</strong></p> <p style="text-align: justify;">वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों कई प्रोजेक्ट्स में बिजी चल रही हैं. ‘सिटाडेल’ और ‘बैक टू मी’ सीरीज में जल्द नजर आएंगी. इसके अलावा फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ में आलिया भट्ट और <a title="कैटरीना कैफ" href="
https://ift.tt/MLaPyDs" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> के साथ पर्दे पर दिखेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/JKDYdZs की सक्सेस और फ्लॉप लाल सिंह चड्ढा पर बोले नागार्जुन, बेटे नागा चैतन्य को लेकर चर्चा में है ये बयान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://www.abplive.com/entertainment/television/jhalak-dikhhla-jaa-10-paras-kalnawat-got-emotional-missing-his-late-father-in-family-special-week-2216182">पिता को याद कर झलक के मंच पर भावुक हुए Paras Kalnawat, हालात देख जज की आंखों से भी बहने लगे आंसू</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2Dzkcoe
comment 0 Comments
more_vert