
<p style="text-align: justify;"><strong>Baba Ramdev Update:</strong> योग गुरू बाबा रामदेव (Yog Guru Baba Ramdev) पतंजलि ग्रुप ( Patanjali Group) की कई कंपनियों की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की तैयारी कर रहे हैं. अगले पांच सालों में बाबा रामदेव पांच कंपनियों के आईपीओ लाने की योजना बना रहे हैं, जिसका एलान शुक्रवार 16 सितंबर, 2022 को शाम 5 बजे किए जाने की संभावना है. बाबा रामदेव शुक्रवार को शाम बजे राजधानी दिल्ली में प्रेस कॉंफ्रेंस में इस बाबत एलान करने वाले हैं. </p> <p style="text-align: justify;">बाबा रामदेव के प्रेस कॉंफ्रेस के कई एजेंडे हैं. जिसमें पतंजलि ग्रुप की कंपनियों के आईपीओ लाने की घोषणा एजेंडे में शामिल है. अगले पांच सालों में पतंजलि ग्रुप की कंपनियों के पांच आईपीओ लाने की जानकारी बाबा रामदेव देंगे. साथ ही समूह को कॉरपोरेट परफॉर्मेंस के जरिए नई ऊंचाईयों पर कैसे ले जाया जाएगा इसका भी खुलासा करेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">संवाददाता सम्मेलन में बाबा रामदेव मजबूत और स्वस्थ भारत बनाने की पतंजलि और उसके स्वदेसी आंदोलन के प्रयासों को नुकसान पहुंचाने वालों की साजिशों और गलत प्रचार कर समूह को बदनाम करने की कोशिश करने वालों के बारे में खुलासा करेंगे. साथ ही बाबा रामदेव पतंजलि ग्रुप की विजन और मिशन 2027 की रुपरेखा रखेंगे जिसमें अगले 5 सालों तक के लिए समूह के लक्ष्य के बारे में बताया जाएगा. </p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल पतंजलि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स शेयर बाजार में लिस्टेड है जिसका नाम पहले रूचि सोया हुआ करता था. फिलहाल पतंजलि फूड्स का शेयर 1341 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. पतंजलि फूड्स का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. एक अप्रैल, 2020 को कोरोना ने जब दस्तक दिया था तब शेयर 129 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. तब से शेयर ने निवेशकों को 900 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Adani Group Stocks: शेयर बाजार में गिरावट, पर अदाणी समूह के सभी शेयर बने रॉकेट!" href="
https://ift.tt/b1QZGim" target="">Adani Group Stocks: शेयर बाजार में गिरावट, पर अदाणी समूह के सभी शेयर बने रॉकेट!</a></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/RzG3yfS फिच का भारत की GDP पर भरोसा घटा, आर्थिक विकास दर का अनुमान 7.8 फीसदी से घटाकर इतना किया</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/wp1BHRG
comment 0 Comments
more_vert