
<p style="text-align: justify;"><strong>PAK Vs ENG:</strong> पाकिस्तान के खिलाफ चल रही सात टी20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) सीरीज के बाकी बचे मैचों से भी बाहर हो सकते हैं. इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने साफ कर दिया है कि उनकी टीम बटलर को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. बटलर को पिछले महीने द हंड्रेड के दौरान पिंडली में चोट लगी थी.</p> <p style="text-align: justify;">बटलर कराची में हुए चार मैचों में खेलने के लिए कभी तैयार नहीं थे और 2-2 से सीरीज बराबर होने के बाद भी बुधवार को पांचवें मुकाबले में उनके चयन पर ध्यान नहीं दिया जाएगा. वह ट्रेनिंग में एक्टिव रोल में दिखे हैं और रविवार की रात को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह 12वें खिलाड़ी के तौर पर दिखे और उन्होंने साफ किया था कि वह अहम दौरे पर जाएंगे फिर चाहे वह मैच खेलने के लिए फिट हो या नहीं.</p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने कहा, "सम्मान के साथ जोस अभी भी वापसी नहीं करेंगे. वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन पर हम इस समय रिस्क ले सकते हैं, विश्व कप नजदीक है और उनकी चोट महीन नहीं है. वह मैच के साथ जुड़ रहे है, लेकिन हम बस कोशिश करेंगे और देखते हैं कैसा जाता है, उनके आखिरी या आखिरी दो मैच में खेलने की संभावना बन सकती है."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वर्ल्ड कप की तैयारी पर है इंग्लैंड की नज़र</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड की पिछले मैच में मिली हार का मतलब था कि सीरीज अभी भी बराबरी पर है और लाहौर लेग में उनके पास जीतने का मौका है. दोनों टीम सोमवार की दोपहर को लाहौर के लिए निकल गई है और कोच ने कहा है कि अगले महीने विश्व कप की तैयारियों के लिए यह सटीक परिस्थिति है.</p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के कोच ने कहा, "एक बड़ी भीड़ के सामने उच्च दबाव की स्थितियों में खेलने के लिए यह सटीक माहौल था. हां हम जीतना पसंद करते, लेकिन मुझे लगता है कि आप जब विश्व कप को देखते हो तो आप अच्छी टीम के सामने मुश्किल मैच खेलना चाहते हो और यह ऐसा ही कुछ मैच था."</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://www.abplive.com/sports/cricket/virat-kohli-is-chase-master-no-one-is-equal-to-him-claim-ajay-jadeja-2225143"><strong>लक्ष्य का पीछा करने में मास्टर हैं कोहली, पूर्व क्रिकेटर ने कहा- विराट का नहीं है कोई जवाब</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/fjwSqi9
comment 0 Comments
more_vert