
<p style="text-align: justify;"><strong>MP News:</strong> मध्य प्रदेश में कोरोना पर सरकार प्रहार करने जा रही है. इसी क्रम में बूस्टर डोज को लेकर 14 सितंबर से महा अभियान चलाया जाएगा. मध्य प्रदेश में अब नए मरीजों की संख्या लगातार घटती जा रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान 29 नए मरीज सामने आए हैं. इनमें बालाघाट में एक, भोपाल में 11, इंदौर में पांच, जबलपुर में तीन, नरसिंहपुर में एक, रायसेन में दो, सीहोर में चार, शिवपुरी में एक नया मरीज सामने आया है.<br /><br /><strong>मौजूद हैं 235 सक्रिय मरीज</strong><br />अब मध्य प्रदेश में 235 सक्रिय मरीज मौजूद हैं. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बूस्टर डोज टीकाकरण अभियान 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. एमपी में 4692 लोगों के सैंपल लिए गए, इनमें 29 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं. एमपी के दो दर्जन से ज्यादा ऐसे जिले हैं, जहां पर कोरोना वायरस का एक भी मरीज मौजूद नहीं है. एमपी में लगातार घट रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और भी आवश्यक कदम उठा रहा है. कोविड स्पेशलिस्ट डॉक्टर रौनक एलची ने बताया कि अभी आम लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना के लगातार घट रहे मामले लोगों के लिए राहत वाली खबर है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/vxA8Wrc News: राजधानी भोपाल हुई शर्मसार, साढ़े 3 साल की बच्ची का स्कूल बस ड्राइवर ने किया रेप, गिरफ्तार</a></strong><br /><br /><strong>इन जिलों में एक भी पॉजिटिव मौजूद नहीं</strong><br />मध्य प्रदेश के आगर मालवा, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बड़वानी, भिंड, रीवा, राजगढ़, पन्ना, निवाड़ी, नीमच, मंदसौर, झाबुआ, धार, देवास, छिंदवाड़ा, छतरपुर, बुरहानपुर, भिंड, विदिशा, उमरिया, सतना, टीकमगढ़, सीधी, श्योपुर, शाजापुर, शहडोल, सिवनी जिले में कोरोना का एक भी मरीज मौजूद नहीं है. सबसे बड़ी राहत देने वाली बात यह है कि कोरोना मरीजों की मौत के मामले भी पिछले 20 दिनों से थमें हुए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/xlyRcXZ Modi Birthday: 70 साल बाद भारत में दिखाई देंगे चीते, पीएम मोदी के जन्मदिन पर आ रहे 8 चीतों के लिए बनाया ये प्लान</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/Uh5stre
comment 0 Comments
more_vert