MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

BMC Elections 2022: बीएमसी चुनाव को लेकर आज से बज गया बिगुल, 236 सीटों के लिए निकाली गई लॉटरी

india breaking news
<p><strong>BMC Elections 2022 Reservation Lottery:</strong> बहुप्रतीक्षित मुंबई महानगर पालिका चुनाव का बिगुल आज से बज गया है. बीएमसी ने आज चुनाव की पहली कड़ी में आरक्षण (Reservation) के मुद्दे को सुलझाया है. कौन सी सीट किस वर्ग के लिए रहेगी आज इस पहेली को लॉटरी (Reservation Lottery) के माध्यम से पूरा किया गया. बीएमसी (BMC) ने कुल 236 वार्ड की लॉटरी निकाली, जिसमें 50 फ़ीसदी सीटे महिलाओं को दी गई है. पूरी प्रक्रिया के दौरान बीएमसी कमिश्नर और प्रशासक इकबाल सिंह चहल (Iqwal Singh Chahal) भी मौजूद रहे.&nbsp;</p> <p>लॉटरी निकालने की प्रक्रिया के बाद अब 6 जून तक सुझाव और आपत्तियां मंगाई जाएंगी. आपत्तियों को निस्तारण करने के बाद 13 जून को फाइनल सूची जारी कर दी जाएगी.&nbsp;236 सीटो में से 110 सीटों को सर्वसाधारण के लिए आरक्षित किया गया है. तो वही 109 सीटों को महिलाओ के लिए आरक्षित किया गया है.&nbsp;</p> <p><strong>SC और ST के लिए कितनी सीटें?</strong></p> <p>SC कैटेगरी के लिए 7 सीटों को आरक्षित रखा गया है. 8 सीटो को SC महिला कैटेगरी के लिए आरक्षित रखा गया है. 1 सीट ST और 1 सीट ST महिला के लिए आरक्षित रखी गई है. इस पूरे लॉटरी प्रक्रिया में ओबीसी कैटेगरी को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) का मुद्दा अभी भी अदालत में प्रलंबित है.&nbsp;</p> <p><strong>BMC के पूर्व दिग्गज नगरसेवकों को लगा झटका!</strong></p> <p>बीएमसी (BMC) के पूर्व स्थाई समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव, मुंबई के पूर्व मेयर विश्वनाथ महाड़ेश्वर, बीजेपी के पूर्व नगरसेवक प्रभाकर शिंदे, कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक रवि राजा, शिवसेना के पूर्व नगरसेवक अमेय घोले के वार्ड को महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है. इसका मतलब ये है कि अब इन सभी दिग्गजों को नए वार्ड से चुनाव लड़कर जीत हासिल करनी होगी. जहां बीएमसी के बड़े-बड़े दिग्गजों को झटका लगा है, वही बीएमसी की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर को राहत मिली है. किशोरी पेडणेकर (Kishori Pednekar) के वार्ड को सर्वसाधारण की सूची में रखा गया है.</p> <p><strong>कौन सी सीट किस वर्ग के लिए?</strong></p> <p>.कुल वार्ड- 236</p> <p>.सर्वसाधारण के लिए आरक्षित- 110</p> <p>.महिलाओं के लिए आरक्षित- 109</p> <p>.अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित- 7&nbsp;</p> <p>.अनुसूचित जाति (महिला) के लिए आरक्षित- 8</p> <p>.अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित-1</p> <p>.अनुसूचित जनजाति महिलाओं के लिए आरक्षित- 1</p> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="Asaduddin Owaisi: राजस्थान के चुनावी मैदान में भी उतरेगी AIMIM, ज्ञानवापी केस में वीडियो को लेकर भी ओवैसी ने दिया बयान" href="https://ift.tt/3yPBfRm" target="">Asaduddin Owaisi: राजस्थान के चुनावी मैदान में भी उतरेगी AIMIM, ज्ञानवापी केस में वीडियो को लेकर भी ओवैसी ने दिया बयान</a></strong></p> <p><strong><a title="West Bengal: 'पेट इतना बाहर क्यों है? पकौड़े खाना कम कीजिए'...जब ममता बनर्जी बनीं फिटनेस एडवाइज़र!" href="https://ift.tt/i9Hholm" target="">West Bengal: 'पेट इतना बाहर क्यों है? पकौड़े खाना कम कीजिए'...जब ममता बनर्जी बनीं फिटनेस एडवाइज़र!</a></strong></p> <p>&nbsp;</p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/OPKjAhy