MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Mayor Arya Rajendran And MLA Sachin Dev: बाली उम्र का इश्क चढ़ा परवान, देश की सबसे युवा मेयर और केरल के एमएलए ने शादी रचाई

Mayor Arya Rajendran And MLA Sachin Dev: बाली उम्र का इश्क चढ़ा परवान, देश की सबसे युवा मेयर और केरल के एमएलए ने शादी रचाई
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Most Popular Wedding Of Arya Rajendran And MLA Sachin Dev: </strong>जरूरी नहीं कि हर किसी के इश्क को मंजिल ही मिले. वो कहते हैं न ये "इश्क़ नहीं आसां इतना ही समझ लीजे, इक आग का दरिया है और डूब के जाना है..." और इस आग के दरिया को पार कर देश का सबसे मशहूर युवा राजनीतिक जोड़ा रविवार को एक हो गया. इसी के साथ देश की सबसे युवा मेयर आर्या राजेंद्रन (Arya Rajendran) और केरल के सबसे युवा एमएलए केएम सचिन देव (MLA Sachin Dev) के कॉलेज के वक्त का बाली उम्र का इश्क भी मुकम्मल हो गया.</p> <p style="text-align: justify;">ये दोनों युवा नेता केरल (Kerala) की सत्तारूढ़ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के हैं. एक बेहद ही सादे समारोह में&nbsp; तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) के पलायम एकेजी सेंटर हॉल (Akg Center Hall) में मेयर आर्या राजेंद्रन और एमएलए केएम सचिन देव शादी के बंधन में बंध गए. युवा जोड़े को आर्शीवाद देने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) अपने परिवार सहित पहुंचे थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सुर्ख लाल गुलाबों की माला ने पहुंचाया इश्क को मुकाम</strong></p> <p style="text-align: justify;">रविवार सुबह 11 बजे एकेजी सेंटर हॉल में देश की सबसे युवा मेयर आर्या राजेंद्रन के गले में केरल के युवा एमएलए सचिन देव ने जैसे ही सुर्ख गुलाब की माला पहनाई तो जैसे इश्क को उसकी मंजिल मिल गई. गौरतलब है कि आर्या राजेंद्रन और सचिन देव दोनों में दोस्ती का रिश्ता काफी पुराना है. दोनों सीपीआई-एम के संगठन एसएफआई और बालसंघम में एक साथ काम कर चुके हैं. हालांकि फरवरी में ही आर्या राजेंद्रन ने अपने इस दोस्ती के रिश्ते को उसके असल मुकाम तक पहुंचाने की एलान कर डाला था. तब उन्होंने कहा था कि शादी की तारीख वह अपने परिवार के साथ सलाह करने के बाद ही बता पाएंगी. आर्या राजेंद्रन के परिवार ने भी उनके इस फैसले का सम्मान किया और उनकी शादी अपने प्यार सचिन देव से हो गई. इस साल मार्च में इसी हॉल में इनकी सगाई भी हुई थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>युवा जोड़े का उपहार न लेने का एलान</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है शादी से पहले ही इस युवा जोड़े ने उपहारों को लेकर अपनी चाह सार्वजनिक कर दी थी. उन्होंने कहा था कि वो कई भी उपहार अपनी शादी में नहीं लेंगे. उन्होंने कहा था यदि कोई उन्हें फिर भी उपहार देने की चाह रखता है तो वह इसे&nbsp;मुख्यमंत्री राहत कोष में दान के तौर पर दे सकता है. इस जोड़े ने कहा था कि उनको दिए जाने वाले उपहार या उसकी राशि राज्य के कुछ अनाथालयों को भी दान दी सकती है. समाज के कल्याण के सोच रखने की ये सोच इस जोड़े के शादी समारोह में भी नजर आई. बहुत सादे और छोटे स्तर पर आयोजित समारोह में ये एक-दूसरे के हो गए.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>21 साल में ही बन गई मेयर</strong></p> <p style="text-align: justify;">केरल की मीडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली आर्या राजेंद्रन ने 21 साल की उम्र में मेयर बनकर देश में इतिहास रच दिया था. जब वह मेयर बनी उस वक्त वो बीएससी मैथमेटिक्स के दूसरे साल की पढ़ाई कर रहीं थीं. उनके पिता इलेक्ट्रिशियन&nbsp; तो मां जीवन बीमा निगम एजेंट हैं. उनका भाई अरविंद सीपीएम का सदस्य है और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के बाद मिडिल-ईस्ट में जॉब कर रहे हैं. दरअसल&nbsp;आर्या राजेंद्रन 5 क्लास से ही सीपीएम से (CPM) जुड़ गई थीं. उन्होंने बताया था कि बाद में जिलाअध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचीं. बीते दो साल में उन्होंने बालसंघम की प्रदेश अध्यक्ष का पद भी संभाला हैं. बालसंघम में उनकी सक्रिय भूमिका की वजह से उन्हें स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की राज्य समिति में शामिल कर लिया गया. तिरुवनंतपुरम नगर निगम की 100 सदस्यों के नगर निगम में सत्तारूढ़ लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के पास 52 सीटें जबकि विपक्षी पार्टी के तौर पर बीजेपी (BJP)पास 35 सीटे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पति हैं केरल के सबसे कम उम्र के विधायक</strong></p> <p style="text-align: justify;">साल 2021 में उत्तरी केरल के बालसूरी खंड से सचिन देव केवल 28 साल में विधायक बन गए थे. इसके साथ ही कोझीकोड (Kozhikode) जिले के बालूसेरी के रहने वाले देव को केरल विधानसभा में सबसे कम उम्र के विधायक (MLA) होने का गौरव मिला. वह अभी देव स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के राज्य सचिव भी हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Trending: देश की सबसे कम उम्र की मेयर आर्या राजेंद्रन रचाएंगी केरल के सबसे युवा विधायक के साथ ब्याह, ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात" href="https://twitter.com/search?q=mayor%20arya%20rajendran%20&amp;src=typeahead_click&amp;f=top" target="">Trending: देश की सबसे कम उम्र की मेयर आर्या राजेंद्रन रचाएंगी केरल के सबसे युवा विधायक के साथ ब्याह, ऐसे हुई थी दोनों की मुलाकात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="केरल में देश की सबसे युवा मेयर, 21 साल की आर्या राजेंद्रन संभालेंगी ये अहम पद" href="https://ift.tt/51U0won" target="">केरल में देश की सबसे युवा मेयर, 21 साल की आर्या राजेंद्रन संभालेंगी ये अहम पद</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/Z0kVlbS

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)