AAP Vs BJP: बीजेपी के 'स्टिंग' पर मनीष सिसोदिया-सीएम केजरीवाल ने दी चुनौती, बोले- 'सोमवार तक गिरफ्तार कर लो या...'
<p style="text-align: justify;"><strong>AAP Vs BJP:</strong> दिल्ली में शराब नीति (Liquor Policy) को लेकर राजनीतिक घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आप (AAP) और बीजेपी (BJP) लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं. अब बीजेपी ने शराब घोटाले का आरोप लगाते हुए एक स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) जारी किया है. इस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने पलटवार किया और बीजेपी को चुनौती दे डाली. </p> <p style="text-align: justify;">मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि, "सीबीआई ने मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला. लाकर में कुछ नहीं मिला. सीबीआई/ईडी ने जांच कर ली, कुछ नहीं मिला. अब बीजेपी स्टिंग ले के आयी है. सीबीआई/ईडी इस स्टिंग की भी जांच कर लें. आरोप सही हों तो मुझे सोमवार तक गिरफ्तार कर लो, नहीं तो सोमवार को पीएम मोदी झूठा स्टिंग करने के लिए मुझसे माफ़ी मांग लें." </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="hi">CBI ने मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला। लाकर में कुछ नहीं मिला। CBI/ED ने जाँच कर ली, कुछ नहीं मिला। अब भाजपा स्टिंग ले के आयी है। CBI/ED ये स्टिंग भी जाँच कर ले। आरोप सहीं हों तो मुझे सोमवार तक गिरफ़्तार कर लो। नहीं तो सोमवार को PM जी झूठा स्टिंग करने के लिए मुझसे माफ़ी माँग लें.</p> — Manish Sisodia (@msisodia) <a href="https://twitter.com/msisodia/status/1570335144803966977?ref_src=twsrc%5Etfw">September 15, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अरविंद केजरीवाल ने कही ये बात</strong></p> <p style="text-align: justify;">डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट को सीएम अरविंद केजरीवाल ने रीट्वीट किया और लिखा कि, "वाह मनीष, ऐसी चुनौती केवल सच्चा और साहसी व्यक्ति ही दे सकता है. मुझे विश्वास है बीजेपी आपकी चुनौती जरूर कबूल करेगी. पूरे देश को आपके काम और आपकी ईमानदारी पर गर्व है. वो आपके स्कूलों के काम से घबराए हुए हैं, उसे रोकना चाहते हैं, आप अपना काम करते रहो." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी ने लगाया ये आरोप</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी ने एक स्टिंग ऑपरेशन जारी कर आरोप लगाया है कि दिल्ली में आप सरकार ने कुछ चुनिंदा लोगों की मदद के लिए अपनी शराब नीति (Liquor Policy) तैयार की थी. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि, "गोवा और पंजाब में आप के चुनाव प्रचार के लिए ठेकेदारों की रिश्वत का इस्तेमाल किया गया." उन्होंने कहा कि ये स्टिंग वीडियो (Sting Operation) पहले से ही सार्वजनिक था और बीजेपी (BJP) द्वारा रिकॉर्ड नहीं किया गया था. इसमें किस-किस से पैसा लिया गया, किस प्रकार से घोटाला हुआ ये सभी चीजें उजागर हो गई. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बीजेपी ने जारी किया एक और स्टिंग ऑपरेशन, शराब घोटाले को लेकर लगाए हैं गंभीर आरोप" href="https://ift.tt/M6GmdNg" target="">बीजेपी ने जारी किया एक और स्टिंग ऑपरेशन, शराब घोटाले को लेकर लगाए हैं गंभीर आरोप</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="SSC घोटाला मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली और कोलकाता में 10 जगहों पर छापेमारी" href="https://ift.tt/8RM3ZQw" target="">SSC घोटाला मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली और कोलकाता में 10 जगहों पर छापेमारी</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/wp1BHRG
comment 0 Comments
more_vert