
<p style="text-align: justify;"><strong>Manipal Tigers vs Bhilwara Kings:</strong> लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) के दूसरे सीजन का आज आठवां मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स (Manipal Tigers vs Bhilwara Kings) आमने-सामने होंगे. दोनों ही टीमें इस सीजन में पहले भी टकरा चुकी हैं, जिसमें भीलवाड़ा किंग्स ने रोमांचक मैच में मणिपाल टाइगर्स को शिकस्त दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">भीलवाड़ा किंग्स को इस सीजन के अपने तीन मुकाबलों में केवल एक ही जीत नसीब हुई है. उधर मणिपाल टाइगर्स अब तक एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है. दोनों टीमें लीग टेबल में आखिरी दो स्थान पर मौजूद हैं. ऐसे में आज का मुकाबला इन टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा.</p> <p style="text-align: justify;">भीलवाड़ा किंग्स की कमान इरफान पठान के हाथ में है. उनकी टीम में शेन वॉटसन, श्रीसंथ और टीम ब्रेसनन जैसे कई दिग्गज शामिल हैं. वहीं, मणिपाल टाइगर्स की कप्तानी हरभजन सिंह करते नजर आएंगे. इस टीम में ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ और लांस क्लूजनर जैसे स्टार शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कब और कहां देखें मुकाबला?</strong><br />दोनों टीमों के बीच कटक के बाराबात स्टेडियम में शाम 7.30 बजे यह मुकाबला शुरू होगा. मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर किया जाएगा. इसके साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड?</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>भीलवाड़ा किंग्स:</strong> इरफान पठान (कप्तान), ओवेश शाह, शेन वॉटसन, मॉन्टी पानेसर, मैट प्रायर, श्रीसंथ, नमन ओझा, मयंक तेहलान, तन्मय श्रीवास्तव, समित पटेल, टिम ब्रेसनन, निक कॉम्पटन, टिनो बेस्ट, फिदेल एडवर्ड्स, विलियम पोटरफिल्ड, दिनेश सालुंके, सुदीप त्यागी, राजेश बिश्नोई, समित पटेल, सुदीप त्यागी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मणिपाल टाइगर्स:</strong> लांस क्लूजनर, रियान साइडबॉटम, ब्रेट ली, रतिंदर सोढ़ी, मोहम्मद कैफ, रिकॉर्डो पॉवेल, शिवकांत शुक्ला, तातेंदा ताईबू, दिलहारा फर्नांडो, स्वप्निल असनोदकर, रविकांत शुक्ला, प्रदीप साहू, क्रिस मोफू, कोरी एंडरसन, परविंदर अवाना, इमरान ताहिर, रोमेश कालूवितार्णा, दिमित्री मस्कारेहांस, फिल मस्टर्ड, डेरेन सैमी, विक्रम सिंह.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Deepti Sharma Mankading: छा गईं दीप्ति शर्मा, मैच के अहम मोड़ पर मांकडिंग कर भारत को दिला दी जीत; देखें वीडियो" href="
https://ift.tt/bLhgDn3" target="null">Deepti Sharma Mankading: छा गईं दीप्ति शर्मा, मैच के अहम मोड़ पर मांकडिंग कर भारत को दिला दी जीत; देखें वीडियो</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: बार-बार समझाने पर भी नहीं समझे यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे ने फटकार लगाते हुए मैदान से भेजा बाहर" href="
https://ift.tt/GPcVojL" target="null">Watch: बार-बार समझाने पर भी नहीं समझे यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे ने फटकार लगाते हुए मैदान से भेजा बाहर</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/iBYFoUG
comment 0 Comments
more_vert