MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Delhi Corona Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1407 नए मामले, 2 की मौत, जानिए कैसे घटते-बढ़ते रहे केस

covid 19 news

<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Corona Cases In A Week:</strong> कोरोना संक्रमण महामारी के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में 7 मई यानि आज कोरोना संक्रमण के 1407 नए मामले सामने आए हैं. जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. वहीं दिल्ली में शनिवार के दिन संक्रमण दर घटकर 4.72 फीसदी हो गई है. वहीं अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कुल 3805 नए मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं. हालांकि ये एक दिन पहले के आंकड़ों की तुलना में कम हैं. इसके पहले 6 मई की रिपोर्ट में 3545 कोरोना के नए मामले आए थे जबकि 27 मरीजों की मौत भी हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बीते 24 घंटों के दौरान 22 मरीजों की मौत</strong><br />अगर हम बीते 24 घंटे की बात करें तो इस महामारी के संक्रमण से 22 मरीजों की मौत हुई है. वहीं 3,168 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए हैं. एक्टिव केसेज के बात करें तो फिलहाल देश में एक्टिल मामले 20,303 हो गए हैं. यह कुल संक्रमण का 0.05 फीसदी है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">COVID-19 | Delhi reports 1,407 new cases, 2 deaths, and 1,546 recoveries. Active cases 5,955, cumulative positivity rate 4.98% <a href="https://t.co/pLmhRktuP4">pic.twitter.com/pLmhRktuP4</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1522935505859788800?ref_src=twsrc%5Etfw">May 7, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>6 मई को आए थे ज्यादा मामले</strong><br />इससे एक दिन पहले यानि की शुक्रवार को दिल्ली में आज की तुलना में ज्यादा मामले सामने आए थे. शुक्रवार अगर पिछले 24 घंटों का आंकड़ा देखा जाए तो यहां पर 1656 नए केस सामने आए थे जो आज से 250 ज्यादा हैं. शुक्रवार को किसी भी मरीज की कोविड-19 से मौत नहीं हुई थी. इसके 1306 लोग ठीक होकर अपने घरों को पहुंचे थे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5 मई को राजधानी दिल्ली में कोरोना का ऐसा रहा हाल</strong><br />वहीं 5 मई को कोरोना के नए मामलों की संख्या कम आई थी महज एक हजार नए मरीज सामने आए थे. जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत हुई थी. राहत की बात ये थी कि अस्पताल में कम लोग ही भर्ती हो रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4 मई को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1486 नए मामले&nbsp;</strong><br />दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक 4 मई को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 1486 नए मामले सामने आए थे. आपको बता दें कि उस दिन मई महीने का &nbsp;ये सबसे बड़ा आंकड़ा था. राहत की बात ये रही कि पूरे सप्ताह मौत आंकड़ा शून्य, एक, दो, के बीच ही रहा</p> <p style="text-align: justify;"><strong>3 मई को राजधानी दिल्ली में आए थे 1414 नए मामले</strong><br />मंगलवार को, राजधानी में कोरोना संक्रमण के 1414 नए मामले सामने आए थे. इस दिन सकारात्मकता दर 5.97 फीसदी रही. मंगलवार को भी एक मरीज की मौत हुई थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2 मई को राजधानी दिल्ली में कोरोना के 1076 नए मामले</strong><br />वहीं अगर हम 2 मई यानि कि सोमवार की बात करें तो दिल्ली में कोरोना के 1076 नए मामले दर्ज किए गए थे और पॉजिटिविटी रेट 6.42% था. हालांकि इस दौरान 1329 मरीजों ने कोरोना से ठीकर होकर अपने घरों को वापसी भी की. 2 तारीख को बीते 24 घंटों के दौरान किसी की भी कोरोना संक्रमित व्यक्ति की जान नहीं गई थी. 2 मई को राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5744 हो गई थी. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एक मई को दिल्ली में 1485 नए कोविड के मामले</strong><br />वहीं रविवार यानि कि एक मई को दिल्ली में कोविड-19 के 1,485 नए मामले सामने आए थे. हालांकि इस दिन भी किसी की मौत नहीं हुई थी. जबकि पॉजिटिविटी रेट 4.89 फीसदी दर्ज किया गया था. एक मई तक दिल्ली में कोरोना वायरस से कुल 18,84,560 लोग संक्रमित हो चुके थे और 26,175 लोगों की की मौत हो चुकी थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः</strong><strong><br /><a href="https://ift.tt/AfPxUtG राम लला के दर्शन को पहुंचे NCP चीफ शरद पवार के भतीजे MLA रोहित पवार, राज ठाकरे पर साधा निशाना</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/WqdDmbI के कई नेताओं ने थामा 'AAP' का दामन, संजय सिंह ने BJP पर बोला हमला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/O4y3cb1 Violence: हनुमान जयंती पर </a><a title="जहांगीरपुरी हिंसा" href="https://ift.tt/gZ1VNsJ" data-type="interlinkingkeywords">जहांगीरपुरी हिंसा</a><a href="https://ift.tt/nWZz2uN"> मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार</a></strong></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE : https://ift.tt/KCDkloZ