
<p><strong>Bhilwara Kings vs Manipal Tigers: </strong>लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे मुकाबले में आज इरफान पठान की टीम भीलवाड़ा किंग्स का मुकाबला हरभजन सिंह के मणिपाल टाइगर्स से होने जा रहा है. दोनों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. वहीं इस मैच में टॉस जीतकर भीलवाड़ा किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है वहीं आज के मुकाबले में हरभजन सिंह और इरफान के अलावा ब्रेट ली, युसुफ पठान, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, मुरलीधरन जैसे लीजेंड्स मैदान में अपना जलवा दिखाते नजर आएंगे. वहीं आज दोनों टीमें इस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी हैं.</p> <p><strong>भीलवाड़ा किंग्स की प्लेइंग इलेवन</strong></p> <p>इरफान पठान (कैप्टन), यूसुफ पठान, मोंटी पनेसर, नमन ओझा, विलियम पोर्टरफील्ड, फिदेल एडवर्ड्स, निक कॉम्पटन, टिनो बेस्ट, तन्मय श्रीवास्तव, दिनेश सालुंखे, सुदीप त्यागी</p> <p><strong>मणिपाल टाइगर्स की प्लेइंग इलेवन</strong></p> <p>हरभजन सिंह (कप्तान) परविंदर अवाना,कोरी एंडरसन,रिकार्डो पॉवेल,रयान साइडबॉटम,प्रदीप साहू, क्रिस मपोफू, मोहम्मद कैफ, तातेंडा ताइबू, रविकांत शुक्ला, स्वपनिल असनोदकर</p> <p><strong>पिच रिपोर्ट</strong></p> <p>लीजेंड्स लीग क्रिकेट में आज भीलवाड़ा किंग्स का मुकाबला मणिपाल टाइगर्स से होने जा रहा है. दोनों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मुकाबले की पिच को देखें तो इस पिच पर बल्लेबाजों की चांदी हो सकती है. आज मुकाबले में फैंस को बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है. हालांकि ओस के कारण इस पिच पर चेज करना ज्यादा आसान होगा. इसलिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ज्यादा सही फैसला माना जाएगा.</p> <p><strong>भीलवाड़ा और मणिपाल की पूरी टीम</strong></p> <p><strong>मनिपाल टाइगर्स-</strong><strong> </strong>हरभजन सिंह (कप्तान), ब्रेट ली, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, वीआरवी सिंह, परविंदर अवाना, रितिंदर सिंह सोढ़ी, रोमेश कालुविथाराना, दिमित्री मस्करेनहास, लांस क्लूजनर, रेयान साइडबॉटम, मोहम्मद कैफ, फिल मस्टर्ड, कोरी एंडरसन, इमरान ताहिर, डैरेन सैमी और मुथैया मुरलीधरन.</p> <p><strong>भीलवाड़ा किंग्स-</strong> इरफान पठान (कप्तान), यूसुफ पठान, सुदीप त्यागी, टीनो बेस्ट, ओवैस शाह, टिम ब्रेसनन, शेन वॉटसन, एस. श्रीसंत, निक कॉम्पटन, मैट प्रायर, समित पटेल, फिदेल एडवर्ड्स, विलियम पोर्टरफील्ड, नमन ओझा और मोंटी पनेसर.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl"><strong><a href="
https://ift.tt/0iMBbz7 vs AUS: T20 विश्वकप के लिए खास प्लान पर काम कर रहे हैं कप्तान रोहित, जानें कैसे खिलाड़ियों की होगी परीक्षा</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl"><strong><a href="
https://ift.tt/Nv7uhZF में गांगुली-जय शाह के तीन साल हुए पूरे, जानें कैसे होता है अध्यक्ष और सचिव का चुनाव</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/jvWzrRc
comment 0 Comments
more_vert