MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

साउथ स्‍टार विजय सेतुपति के लिए फोटोग्राफर बनीं Katrina Kaif, 'मेरी क्रिसमस' के सेट से सामने आईं तस्‍वीरें

bollywood news

<p style="text-align: justify;"><strong>Katrina Kaif Shares Vijay Sethupathi Photo:</strong>&nbsp;<a title="कैटरीना कैफ" href="https://ift.tt/GArwQXj" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> (Katrina Kaif) की फिल्&zwj;मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस वक्&zwj;त उनके पास कई बड़े प्रोजेक्&zwj;ट्स हैं. सलमान खान के साथ &lsquo;टाइगर 3&rsquo; में नजर आएंगी. ईशान खट्टर और सिद्धार्थ चतुर्वेदी के साथ &lsquo;फोन बूथ&rsquo; लेकर आ रही हैं. वहीं इस बीच उन्&zwj;होंने निर्देशक श्रीराम राघवन की &lsquo;मेरी क्रिसमस&rsquo; (Merry Christmas) की शूटिंग भी शुरू कर दी है. इसमें साउथ स्&zwj;टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) भी काम कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">कैटरीना ने फिल्&zwj;म के सेट से कई बीटीएस तस्&zwj;वीरें शेयर की हैं. इनमें एक तस्&zwj;वीर विजय की है. कैटरीना ने उन्&zwj;हें कैमरे में कैद किया है. तस्&zwj;वीर में विजय एक नाइट शूट के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">कैटरीना ने अपनी इंस्&zwj;टाग्राम स्&zwj;टोरी में &lsquo;मेरी क्रिसमस&rsquo; के सेट से कुल तीन तस्&zwj;वीरें शेयर की हैं. विजय की तस्&zwj;वीर पर उन्&zwj;होंने लिखा है, &lsquo;क्लिक्&zwj;ड बाई मी.&rsquo; &nbsp;तस्&zwj;वीर के साथ विजय को टैग भी किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/HB7wKRr" /></p> <p style="text-align: justify;">कैटरीना की खींची तस्&zwj;वीर में एक क्लिपबोर्ड नजर आ रहा है, जिस पर &lsquo;मेरी क्रिसमस&rsquo; लिखा हुआ है. इसके साथ कैटरीना ने लिखा है, &lsquo;वर्क, वर्क, वर्क.&rsquo; वहीं एक अन्&zwj;य तस्&zwj;वीर में श्रीराम राघवन दिख रहे हैं. वह कैमरे में देखते दिखाई दे रहे हैं. सभी तस्&zwj;वीरें ब्&zwj;लैक एंड व्&zwj;हाइट में हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/xyPp5iM" /></p> <p style="text-align: justify;">&lsquo;मेरी क्रिसमस&rsquo; (Merry Christmas) के सेट की तस्&zwj;वीरें देखकर फिल्&zwj;म को लेकर फैंस की एक्&zwj;साइटमेंट बढ़ गई है. पिछले साल क्रिसमस पर श्रीराम राघवन ने इस फिल्&zwj;म की घोषणा की थी. अब जैसा कि टाइटल से ही साफ है, इसे इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया जाएगा. फिल्&zwj;म में मुख्&zwj;य भूमिका में विजय (Vijay Sethupathi) और कैटरीना (Katrina Kaif) हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/VNfZgcl" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="साउथ सुपरस्&zwj;टार Nagarjuna ने किया खुलासा, Brahmastra में काम करने को क्&zwj;यों हो गए तुरंत तैयार" href="https://ift.tt/YRFWImg" target="null"><strong>साउथ सुपरस्&zwj;टार Nagarjuna ने किया खुलासा, Brahmastra में काम करने को क्&zwj;यों हो गए तुरंत तैयार</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Priyanka Chopra ने शानदार तरीके से मनाया पति Nick Jonas का बर्थडे, देखें वीडियो" href="https://ift.tt/lcXpfEN" target="null">Priyanka Chopra ने शानदार तरीके से मनाया पति Nick Jonas का बर्थडे, देखें वीडियो</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/x6Vq3AI