
<p style="text-align: justify;"><strong>Jasprit Bumrah Team India: </strong>भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अब तक का करियर प्रभावी रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन किया है. बुमराह ने साल 2016 में वनडे इंटरनेशनल डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई मैचों में यादगार प्रदर्शन किया. बुमराह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे करियर की शुरुआत में छक्के-चौके पड़ने पर बहुत गुस्सा हो जाते थे. लेकिन अब उन्होंने इसे कंट्रोल कर लिया है. बुमराह ने इसका कारण भी बताया.</p> <p style="text-align: justify;">बुमराह ने साल 2020 में क्रिकबज को एक इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने अपने करियर को लेकर खुलकर बात की थी. इस दौरान बुमराह ने कहा था कि वे अब गुस्सा कंट्रोल कर लेते हैं. उन्होंने कहा, ''बहुत गुस्सा आता था. अब तो मैं गुस्सा नहीं होता हूं. लेकिन पहले हमेशा गुस्सा आ जाता था. फिर मैं बल्लेबाजों को डराने के लिए बाउंसर फेंकता था. मैं गाली भी दे देता था. लेकिन जब करियर शुरू हुआ तो धीरे-धीरे यह समझ आया कि ये सब चीजें गेम में हेल्प नहीं करेंगी.''</p> <p style="text-align: justify;">बुमराह ने कहा था कि उन्हें शुरुआत में विकेट लेने का सिर्फ एक ही तरीका पता था. उन्होंने लगता था कि सिर्फ यॉर्कर बॉल से ही विकेट लिया जा सकता है. इस पर उन्होंने कहा, ''अब काफी कुछ बदल गया है. जब सीरियस क्रिकेट में आया तो पता चला कि विकेट लेने के कई तरीके हैं. आउट स्विंगर, इन स्विंगर और लेंथ बॉल से भी विकेट लिया जा सकता है.''</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि बुमराह ने अभी तक 59 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 70 विकेट लिए हैं. वे 72 वनडे मैचों में 121 विकेट ले चुके हैं. बुमराह ने 30 टेस्ट मैच भी खेले हैं. इस फॉर्मेट में उन्होंने 128 विकेट अपने नाम किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/Sw9egn4 vs AUS: Axar Patel को बैटिंग करते हुए देखना चाहते हैं रोहित शर्मा, गेंदबाजी की जमकर की तारीफ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Sxl0kTa Sharma के रन आउट करने पर हरमनप्रीत ने दी प्रतिक्रिया, सपोर्ट में कही दिल खुश कर देने वाली बात</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/IhL39js
comment 0 Comments
more_vert