
<p style="text-align: justify;"><strong>Mumbai Indians New Head Coach: </strong>आईपीएल 2023 के आगाज से पहले मुंबई इंडियंस टीम में बड़ा फेरबदल करने की योजना बना रही है. दरअसल, मुंबई इंडियंस अपने हेड कोच महेला जयवर्धने की जगह साउथ अफ्रीका के वर्तमान कोच मार्क बाउचर को अपना हेड कोच बना सकती है. हालांकि बाउचर के नाम की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. हालांकि मुंबई इंडियंस ने अपने वर्तमान कोच महेला जयवर्धने का प्रमोशन किया है. अब जयवर्धने को इस फ्रेंचाइजी ने और भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मार्क बाउचर बन सकते हैं नए कोच<br /></strong>मुंबई इंडियंस टीम को आईपीएल 2023 में नया कोच मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी के अनुसाल इस चैंपियन टीम के नए कोच की जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका के वर्तमान कोच मार्क बाउचर को दिया जा सकता है. वह फिलहाल साउथ अफ्रीकी टीम के लिए कोचिंग का जिम्मा संभाले हुए हैं. हालांकि उनका साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड के साथ बहुत जल्द कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है. ऐसे में बाउचर के नए कोच बनने की बात सामने आ रही है. वहीं आपको बता दें कि इस फ्रेंचाइजी ने टीम के कोच महेला जयवर्धने को ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस बनाया है. हालांकि नए कोच के नाम को लेकर मुंबई इंडियंस के ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई. पर कयास यही लगाए जा रहे हैं कि यह फ्रेंचाइजी बहुत जल्द ही नए कोच के नाम की घोषणा कर सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जयवर्धने का हुआ प्रमोशन<br /></strong>मुंबई इंडियंस ने कोच महेला जयवर्धने को ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस बनाया है. मुंबई द्वारा दिए गए इस पद की जिम्मेदारी पर महेला जयवर्धने ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे लिए MI के ग्लोबल क्रिकेट संचालन का नेतृत्व करना एक सम्मान की बात है. नीता अंबानी और आकाश की अगुवाई और मार्गदर्शन ने MI को सबसे मूल्वान ग्लोबल क्रिकेट फ्रैंचाइजी बना दिया है. मैं क्रिकेट के एक मजबूत एकजुट ग्लोबल ब्रांड के निर्माण के लिए इस नई जिम्मेदारी के लिए तैयरा हूं. आपको बता दें कि आईपीएल के अलावा मुंबई इंडियंस की ILT20 (MI अमीरात) और SA20 (MI केप टाउन) में भी टीमें हैं. यह दोनों टीमें ILT20 और SA20 दोनों अपने-अपने पहले सीज़न के लिए तैयार हैं, जो UAE और दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/Kh5Ilrv vs AUS: मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी को भारत के खिलाफ मिलेगा डेब्यू का मौका, सीरीज में कर सकते हैं बल्ले से धमाका</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/tdamjyJ League Cricket: नई जर्सी के साथ मैदान में उतरेगी Bhilwara Kings, देखें तस्वीरें</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/uAVfocl
comment 0 Comments
more_vert