MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Indian Railways: एसी कोच में बेडरोल की सुविधा बहाल, देखें क्यों लगाई गई थी रोक

Indian Railways: एसी कोच में बेडरोल की सुविधा बहाल, देखें क्यों लगाई गई थी रोक
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Railways Bed Roll Service :</strong> ट्रेन (Indian Railway) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. एसी कोच में अब आपको फिर से बेडरोल की सुविधा (Bed Roll Service) मिलने लगेगी. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते रेल मंत्रालय ने ट्रेनों में मिलने वाले बेडरोल की सुविधा को बंद कर दिया था.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेलवे ने की घोषणा&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने की घोषणा की है. रेलवे ने कहा कि यात्रियों को अब उन कोच में भी बेडरोल की सुविधा मिलेगी, जिनमें अब तक बेडरोल नहीं मिल रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>थर्ड एसी इकोनॉमी में भी मिलेगा बेडरोल&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने एसी कोच के साथ कम किराये वाले थर्ड एसी इकॉनमी क्&zwj;लास (Third AC Economy Class) के कोच भी कई ट्रेनों में लगा रखे हैं. इस क्&zwj;लास के टिकट सामान्&zwj;य थर्ड एसी क्&zwj;लास के मुकाबले कम तो होते हैं, लेकिन इसमें रेलवे की ओर से बभी तक बेडरोल नहीं मिलता था. अब भारतीय रेल विभाग ने कहा कि इस कोच के यात्रियों को भी बेडरोल की सुविधा दी जाएगी. रेल मंत्रालय की घोषणा के मुताबिक, 20 सितंबर 2022 से थर्ड एसी इकॉनमी क्&zwj;लास के डिब्&zwj;बे में सफर करने वाले यात्रियों को भी अब बेडरोल उपलब्&zwj;ध कराया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्रेन में बेडरोल के लिए 3 बर्थ आरक्षित</strong></p> <p style="text-align: justify;">रेल विभाग (Rail Department) को इस बात की परेशानी थी कि थर्ड एसी इकॉनमी क्&zwj;लास के डिब्&zwj;बों में बेडरोल रखने की जगह नहीं होती थी. इसका हल निकालते हुए तय किया है कि अब हर डिब्&zwj;बे में बर्थ संख्&zwj;या 81, 82 और 83 का इस्&zwj;तेमाल लिनेन (बेडरोल) रखने में होगा. ऐसे में 20 सितंबर या उसके बाद यात्री इन बर्थ संख्&zwj;या पर अपना टिकट रिजर्वेशन नहीं कर सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बुक रहेगी बर्थ संख्&zwj;या 81, 82 और 83&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">रेलवे का कहना है कि जिन यात्रियों ने पहले से टिकट करा रखा है और उनकी यात्रा की तारीख 20 सितंबर के बाद है. साथ ही उनकी बर्थ संख्&zwj;या 81,82 और 83 है तो ऐसे यात्रियों को रेलवे के इमरजेंसी कोटे के तहत अन्&zwj;य बोगी में समायोजित किया जाएगा. इसकी सूचना भी संबंधित यात्रियों को एसएमएस (SMS) के जरिये उपलब्&zwj;ध करा दी जाएगी. रेलवे ने स्&zwj;पष्&zwj;ट तौर पर कहा कि 20 सितंबर के बाद से यात्री थर्ड एसी इकॉनमी कोच में बर्थ संख्&zwj;या 81,82 और 83 पर अपना टिकट आरक्षण नहीं करा सकेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों बहाल हुई सुविधा&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">देश भर में कोविड-19 महामारी के चलते रेल मंत्रालय ने सभी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा बंद किया था. दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया था. इसके बाद में स्थितियां सामान्&zwj;य होने पर पहले राजधानी, शताब्&zwj;दी जैसी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा शुरू की गई और अब यह सुविधा लगभग सभी ट्र्रेनों के एसी कोच में दी जाने लगी है.</p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a title="Patanjali Group IPO:पतंजलि ग्रुप की 4 कंपनियों का बाबा रामदेव लेकर आयेंगे आईपीओ, पतंजलि वेलनेस का IPO आ सकता है सबसे पहले" href="https://ift.tt/e8viAkx" target="null">Patanjali Group IPO:पतंजलि ग्रुप की 4 कंपनियों का बाबा रामदेव लेकर आयेंगे आईपीओ, पतंजलि वेलनेस का IPO आ सकता है सबसे पहले</a></strong></p> <p><a href="https://ift.tt/i2R5EHZ Real Time Billionaires: 155.5 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ Gautam Adani बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स</strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/fTLqQgK

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)