<p style="text-align: justify;"><strong>India vs Pakistan Super 4</strong><strong>, </strong><strong>Asia Cup 2022:</strong> एशिया कप में आगामी रविवार को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला एशिया कप के सुपर-4 में खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमें तैयारी में जुट गई है. एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला एक बार खेला जा चुका है. जिसमें भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. वैसे में पाकिस्तान की टीम सुपर-4 मुकाबले को जीतकर हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगी. वहीं भारतीय टीम पाकिस्तान को एक बार और हराने के लिए मैदान पर कदम रखेगी. ऐसे में आज हम आपको उन पांच गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जो इस मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से कमाल कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भुवनेश्वर कुमार<br /></strong>भारत के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार एशिया कप में अबतक शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 4 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भी उन्हें एक सफलता मिली थी. सुपर-4 मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा सकते हैं. भुवनेश्वर कुमार ने पहले मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को अपना शिकार बनाया था. ऐसे में वह रविवार को फिर से बाबर आजम को अपने जाल में फंसाने की हर कोशिश करेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नसीम शाह<br /></strong>पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह एशिया कप में अबतक शानदार गेंदबाजी कर चुके हैं. उन्होंने भारत और हॉन्ग कॉन्ग दोनों टीमों के खिलाफ विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है. उनकी तेज गेंदों से विरोधी टीम के बल्लेबाज चौंक सकते हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ पहले मैच में 2 विकेट लेने में कामायाबी भी हासिल की थी. उन्होंने भारतीय ओपनर केएल राहुल और सूर्यकुमाकर यादव को आउट किया था. ऐसे में रविवार को होने वाले मुकाबले में उनकी गेंदबाजी पर सबकी नजरें होंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>युजवेंद्र चहल</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 में अच्छा प्रदर्शन करने को लेकर फैंस को काफी उम्मीदे है. चहल भारत के लिए हमेशा उपयोगी मैच में काफी कारगर साबित होते हैं. ऐसे में वह रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हालांकि चहल को कोई सफलता नहीं मिली थी पर उन्होंने अपनी गेंदबाजी में बल्लेबाजों को ज्यादा रन नहीं मारने दिया था. इस बार चहल पाकिस्तान के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने मैदान में उतरेंगे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>शादाब खान<br /></strong>पाकिस्तान के स्टार लेग स्पिनर शादाब खान भारत के लिए बड़ी मुसीबत बन सकते हैं. उन्होंने पहले मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका था. वहीं हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए थे. शादाब की खास बात यह भी है कि वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी टीम के लिए उपयोगी रन बना सकते हैं. वहीं उनकी गेंदबाजी की बात करें तो भारत के खिलाफ पहले मैच में वह काफी किफायती साबित हुए थे. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 19 रन की खर्च किए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अक्षर पटेल</strong></p> <p style="text-align: justify;">रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम को अक्षर पटेल काफी फायदा पहुंचा सकते हैं. अक्षर पटेल चोटिल रवींद्र जडेजा के स्थान पर टीम से जुड़े हैं. वह पाकिस्तान के खिलाफ अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से टीम के जीत में महत्वपूर्ण योगदान निभा सकते हैं. भारतीय फैंस को भी अक्षर से काफी उम्मीदे रहेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/4N51CwW vs PAK: भारत-पाक मैच में इन पांच बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें, अकेले बदल सकते हैं मैच का रुख</a></strong></p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/FySEqUV Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल की पारी होगी महत्वपूर्ण, पूर्व भारतीय ओपनर ने किया बड़ा दावा</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/OlL3PNB
comment 0 Comments
more_vert