MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND vs PAK: क्या शारजाह में मैच खेलने से डरता है भारत? पूर्व पाक क्रिकेटर के सवाल पर भारतीय दिग्गज ने दिया मजेदार जवाब

sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>India vs Pakistan:</strong> भारत-पाक (India vs Pakistan) मैच से पहले कंट्रोवर्शियल बयानों का सामने आना आम बात है. इन दोनों टीमों की भिड़ंत से पहले हमेशा कुछ कमेंट्स ऐसी आ ही जाती हैं जो सुर्खियां बटोरकर ले जाती हैं. कुछ ऐसा ही एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में होने वाले भारत-पाक मैच से पहले भी हुआ है. इस महामुकाबले से पहले एक टीवी डिबेट में पूर्व पाक क्रिकेटर सिकंदर भक्त (Sikander Bakht) ने भारत के हर मैच दुबई में खेलने पर सवाल खड़ा कर दिया. उन्होंने साफ-साफ पूछा कि क्या भारतीय टीम (Team India) शारजाह में खेलने से डरती है? इस पर उस डिबेट में मौजूद पूर्व भारतीय क्रिकेटर अतुल वासन (Atul Wassan) ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया.</p> <p style="text-align: justify;">जियो सुपर की इस डिबेट में पाकिस्तान की ओर से सिकंदर भक्त मौजूद थे. वहीं भारत की ओर से कपिल देव, अजहरुद्दीन और अतुल वासन शामिल थे. सिकंदर ने यहां पूछा, 'मैं सिर्फ ये जानना चाहता हूं कि भारतीय टीम शारजाह और अबुधाबी में खेलना क्यों नहीं चाहती? वह सिर्फ दुबई में खेल रहे हैं. क्या आप शारजाह में खेलने से डरते हैं? भारत और पाकिस्तान का सुपर-4 मैच पहले शारजाह में होना तय किया गया था. आप लोगों ने इसे फिर से दुबई कर दिया. क्या आप शारजाह जाने से डरते हैं?'</p> <p style="text-align: justify;">कपिल देव और अजहरुद्दीन ने तो सिकंदर के इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया लेकिन अतुल ने बड़े ही मजाकिया लहजे में अपनी बात रख दी. अतुल ने कहा, 'वह मैदान हमारे लिए बहुत बुरा साबित हुआ है. अब क्योंकि हमारे पास ICC का बुहत मजबूत फेवर है. इसलिए हम वहां नहीं खेलते.' अतुल के इस जवाब पर सभी पैनलिस्ट जमकर हंसते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि भारत ने अपने ग्रुप-ए के दोनों मुकाबले दुबई में ही खेले थे. सुपर-4 के तीन मैच भी उसे दुबई में ही खेलने हैं. इसके बाद फाइनल मुकाबला भी दुबई में ही शेड्यूल किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="US Open 2022: हो गया सेरेना का फेयरवेल मैच! मुकाबले के बाद कुछ यूं इमोशनल हो गईं टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी" href="https://ift.tt/0VrZLdw" target="">US Open 2022: हो गया सेरेना का फेयरवेल मैच! मुकाबले के बाद कुछ यूं इमोशनल हो गईं टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी</a>&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ZIM vs AUS 3rd ODI: जिम्बाब्वे की यादगार जीत, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसी की सरजमीं पर हराया" href="https://ift.tt/d9o1Gtu" target="">ZIM vs AUS 3rd ODI: जिम्बाब्वे की यादगार जीत, ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उसी की सरजमीं पर हराया</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/MbrlT93