MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

IND vs AUS 3rd T20: लगातार 9वीं सीरीज जीतने उतरेगी रोहित ब्रिगेड, ऑस्ट्रेलिया के पास भी है इतिहास रचने का मौका

IND vs AUS 3rd T20: लगातार 9वीं सीरीज जीतने उतरेगी रोहित ब्रिगेड, ऑस्ट्रेलिया के पास भी है इतिहास रचने का मौका
sports news

<p style="text-align: justify;"><strong>India vs Australia 3rd T20I Match Preview:</strong> भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज़ बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गई है. सीरीज का पहला टी20 मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने जीता तो दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने बाज़ी मारी. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 कल यानी रविवार को हैदराबाद में खेला जाएगा. बतौर कप्तान रोहित शर्मा के पास लगातार नौवीं सीरीज जीतने का मौका होगा जबकि ऑस्ट्रेलिया भारत को घर पर दूसरी बार सीरीज हराने वाली पहली टीम बनने के कगार पर है. दोनों टीमों के पास कुछ कर दिखाने का बढ़िया मौका है. हालांकि, इसके लिए हैदराबाद के मौसम को उनपर मेहरबान रहना होगा.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुख्य स्पिनर बनने की राह पर निकल पड़े अक्षर</strong></p> <p style="text-align: justify;">रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद प्लेइंग इलेवन में शामिल किए गए लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल अपनी उपयोगिता साबित कर धीरे-धीरे भारतीय टी20 टीम के प्रमुख स्पिनर बनते जा रहे हैं. मुख्य रूप से पावर प्ले में शिकार करते हुए उन्होंने इस सीरीज में किफायती गेंदबाजी की है. उनकी विशेषता यह है कि वह पारी में कभी भी गेंदबाजी कर सकते हैं और उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की इकॉनमी सिर्फ 7.1 की है.</p> <p style="text-align: justify;">अपने राउंड द विकेट कोण के साथ वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों को बहुत परेशान करते हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाजों के विरुद्ध अपने भारतीय करियर में अक्षर ने 21 विकेट लेते हुए 6.2 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम में मैथ्यू वेड के अलावा और कोई बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं हैं और ऐसे में बापू के पास अपने विकेटों में बढ़ोतरी करने का अच्छा अवसर है. स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करते हुए अक्षर ने इस सीरीज में पांच में से चार विकेट बोल्ड के रूप में झटके हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बिग शो बने फ्लॉप शो?</strong></p> <p style="text-align: justify;">टी20 क्रिकेट के सुपरस्टार ग्लेन मैक्सवेल विश्व भर की लीगों में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. हालांकि टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनका प्रदर्शन 2020 से नीचे गिरता चला गया है. पिछले दो वर्षों में बल्ले के साथ जहां उनकी औसत 20 से नीचे की थी, इस साल वह 21.8 की औसत से रन बना रहे हैं. इतना ही नहीं, उनका स्ट्राइक रेट 129 का रहा है जो 2013 के बाद से किसी एक साल में उनका न्यूनतम स्ट्राइक रेट है.</p> <p style="text-align: justify;">साल 2020 से मैक्सवेल ने 27 पारियों में बल्लेबाजी की है और केवल आठ बार 20 रनों का आंकड़ा पार कर पाए हैं. चिंताजनक बात यह है कि 14 मौकों पर वह दोहरे अंकों तक भी नहीं पहुंच पाए हैं. स्पिन हिटर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले मैक्सवेल स्पिन के विरुद्ध संघर्ष कर रहे हैं और पिछले तीन वर्षों में 13 बार स्पिन के खिलाफ आउट हो चुके हैं. ऐसा ही चलता रहा तो ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप का बचाव करने में कठिनाई होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निर्णायक मैच में किंग बनते हैं कोहली</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस सीरीज के दो मुकाबलों में कम स्कोर बनाने के बावजूद यह साल विराट कोहली के लिए अच्छा रहा है. इस साल टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कोहली ने तीन अर्धशतक और एक शतक की मदद से 141 के स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 20 पारियों में सर्वाधिक 731 रन बनाने वाले कोहली को सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में रन बनाना बहुत पसंद है.</p> <p style="text-align: justify;">सीरीज के छह निर्णायक मुकाबलों में कोहली 89.7 की औसत और 167 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बना चुके हैं. इतना ही नहीं, पिछले तीन निर्णायक मैचों में उनके बल्ले से नाबाद अर्धशतक निकला है और वह इस सिलसिले को हैदराबाद में बरकरार रखना चाहेंगे.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/RAuMTXp vs AUS: 8 ओवर के मैच में खास रणनीति के साथ उतरे थे अक्षर पटेल, चहल को दिए इंटरव्यू में किया खुलासा</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/utRkHK2 vs AUS: ऋषभ पंत से पहले दिनेश कार्तिक को भेजा, रोहित शर्मा ने बताया क्यों अहम मौके पर लिया ये फैसला</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/g7bf6aV

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)